Header 300×250 Mobile

NH-2 पर रिवाल्वर के साथ घूम रहे थे चार युवक, हाईवे पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस ने दबोचा

दरिगांव थाने की पुलिस ने गिरफ्त में लिया, नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं चारों युवक

- Sponsored -

743

- Sponsored -

- sponsored -

रिवाल्वर के साथ घूमने की वजह स्पष्ट नहीं, हो सकते हैं खतरनाक इरादे

अभिषेक कुमार के साथ बजरंगी कुमार सुमन की रिपोर्ट

सासाराम (voice4bihar news)। रोहतास जिले से होकर गुजरने वाले कोलकाता-दिल्ली हाईवे (NH-2) पर पुलिस ने रिवाल्वर के साथ चार लोगों को दबोच लिया है। दरिगांव पुलिस ने हाईवे पर पेट्रोलिंग के दौरान इन्हें संदिग्ध परिस्थितियों के आधार पर पकड़ा है। दबोचे गए लोगों के पास से एक देसी रिवाल्वर, कारतूस व तीन मोबाइल के साथ चार मोटरसाइकिलें भी बरामद की गयी है।

गिरफ्तार युवकों के आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस

विज्ञापन

रिवाल्वर के साथ पकड़े गये सभी युवक नगर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके के बताए जा रहे हैं, जिसमें गुलाम सरवर, साबिर कुरैशी, रोहन कुमार और छोटू शर्मा शामिल हैं। पुलिस इन सभी गिरफ्तार युवकों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने रिवाल्वर के साथ चार युवकों की गिरफ्तारी का खुलासा किया है, लेकिन यह बता पाई कि गिरफ्तार युवक रिवाल्वर के साथ किस उद्देश्य से घूम रहे थे। आशंका है कि ये सभी किसी खतरनाक इरादे से हाईवे पर एकत्र हुए थे।

दरिगांव पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों के पास से बरामद रिवाल्वर व मोबाइल।
दरिगांव पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों के पास से बरामद रिवाल्वर व मोबाइल।

शिवसागर में चोरी की बाइक व कारतूस के साथ गिरफ्तारी

वहीं शिवसागर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ शिवसागर बाजार से भद्रशीला निवासी बबन चंद्रवंशी के पुत्र चंदन कुमार को धर दबोचा है। उसके पास से 315 बोर के दो खाली कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इसके अलावा चंदन कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की कुंडली खंगालने में पुलिस जुटी हुई है। इसके साथ ही गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी भी की जा रही है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored