Header 300×250 Mobile

भारत में बनवाया आधार कार्ड, नेपाल में भी ले ली नागरिकता!

दोहरी नागरिकता के मामले से देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा

- Sponsored -

411

- Sponsored -

- sponsored -

नेपाल में महानगरपालिका के वार्ड अध्यक्ष ने बैंक में खाता भी खोला

सिकटी सीमा से टेरर फंडिंग का मामला सामने आने के बाद अब दोहरी नागरिकता प्रकरण गरमाया

राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

जोगबनी/अररिया (voice4bihar news)। किसी शख्स का भारत में आधार कार्ड बना हो और व अन्य देश में बकायदा नागरिकता लेकर न सिर्फ बैंक खातों का संचालन करता हो, बल्कि वहां एक संवैधानिक पद पर भी बैठा हो, शायद ऐसी बानगी कम ही मिलेगी। लेकिन यह संभव हुआ है भारत के पड़ोसी देश नेपाल में। नगरपालिका के वार्ड अध्यक्ष पद पर बैठे एक शख्स के खिलाफ ऐसा ही सनसनीखेज आरोप सामने आया है। अररिया जिले के सिकटी सीमा से सटे नेपाल के सुनबर्षी नगरपालिका वार्ड संख्या आठ के वार्ड अध्यक्ष नुरुल मियां का नेपाल व भारत की दोहरी नागरिकता होने का आरोप उसके ही वार्ड सदस्यों ने संयुक्त रूप में पत्रकार सम्मेलन कर सार्वजनिक किया है ।

जाली नोट के साथ पकड़े गए युवक ने भी किये खनसनीखेज खुलासे

यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब इसी सीमा से जाली नोट के साथ सिकटी के परवेज नामक युवक को एसएसबी 52 वी वाहनी के जवानों ने गिरफ्तार किया था। जाली नोट के साथ गिरफ्तार परवेज ने खुलासा किया था कि वह जम्मू-कश्मीर व महाराष्ट्र के कुछ लोगों के बैंक खातों में निजी बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से पैसा भेजा करता था।

अररिया जिले के सिकटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 13 के निवासी परवेज ने पूछताछ में बताया था कि वह नेपाल के रंगीली स्थित एक ज्वेलर्स के दुकान से नकली भारतीय नोटों की खेप को लाता था जिसके बाद सिकटी थाने में आईबी व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी परवेज से पूछताछ की थी।

दोनों देशों की नागरिकता में जन्मतिथि में एक साल का अंतर

विज्ञापन

वहीं नुरुल के मामले में सुनबर्षी नगरपालिका के वार्ड 8 सदस्य ने ही आरोप लगाते हुए कहा है कि सोनापुर के पते से जारी भारत का आधार कार्ड संख्या705492035570 निर्गत है। आधार कार्ड में जन्म की तिथि 1979 /1/1 अंकित है जबकि वार्ड अध्यक्ष नुरुल के नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र में जन्म तिथि 1980/1/2 अंकित है। उक्त नागरिकता में नागरिकता संख्या 6118 अंकित है। वही जारी तिथि विक्रम संवत 2055 असार 5 तारीख अंकित है।

आधार कार्ड के आधार में बैंक में खाता

एक तरफ जहां भारतीय नागरिक को आधार कार्ड के लिए कई आवासीय प्रमाण देना होता है, वही नेपाली नागरिक को आधार कार्ड जारी करना कई तरह के सवाल पैदा करता है। वही पत्रकार सम्मेलन में उपलब्ध कराई गयी जानकारी के अनुसार आधार कार्ड के आधार पर फिनो पेमेन्टस बैंक में खाता भी होने की जानकारी दी गई है।

वार्ड सदस्यों के द्वारा उपलब्ध कराए गए जानकारी में फिनो पैमेंट्स बैंक में खाता संख्या20002763732 निर्गत है जो पांच दिसम्बर 2018 से प्रयोग किये जाने की बात कही है जबकि बैंक में 9065688198 नंबर के भारतीय मोबाइल नम्बर को सम्पर्क के लिए दिए जाने की बात कही गई है। वही बैंक खाता में नुरुल के पिता के नाम मातारा मिया व पता सोनापुर वार्ड संख्या 8 दिखाया गया है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने जिला प्रशासन में दी है लिखित शिकायत

स्थानीय युवा इस्तियाज आलम व वार्ड सदस्य कन्याँ मिया, कन्हैया लाल गन्गाई , दुखिया ऋिषिदेव व शिला देवी गन्गाई ने जिला प्रशासन कार्यालय मोरंग विराटनगर में नुरुल मिया की दोहरी नागरिकता को लेकर आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की है । आवेदन में नुरुल ने भारत की नागरिकता के साथ ही गलत विवरण प्रस्तुत कर नेपाली नागरिकता लेने का आरोप लगाते हुए नेपाली नागरिकता कानून 2063 के धारा 10 अनुसार नेपाली नागरिकता रद्द करते हुए धारा 21 के अंतर्गत कार्रवाई की मांग की है।

ऐसे सामने आया दोहरी नागरिकता का मामला

वार्ड अध्यक्ष नुरुल ने प्रधानमन्त्री जनता आवास कार्यक्रम के अनुसार सुनबर्षी नगरपालिका के वार्ड संख्या 8 में 56 घर निर्माण होना था लेकिन सिर्फ 14 घर निर्माण ही किया गया जिसको लेकर वार्ड सदस्यों ने विभिन्न स्थानों में कार्रवाई के लिए आवेदन देते हुए लिखा कि नुरुल दोहरी नागरिकता के आधार पर भारत मे भी बैंक खाते का संचालन कर रहा है। इसमें नेपाल की विभिन्न योजनाओं के पैसे को घोटाला कर जमा किया जाता है। वहीं जिस तरह से दोहरी नागरिकता व बैंक खाते की बात सामने आई है, कहीं न कहीं ऐसे खातों को चिन्हित करना व इन खातों के फंडिंग का पता लगाना सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती होगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored