CBSE बोर्ड : दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं चार मई से होंगीं
केंद्रीय मंत्री निशंक ने जारी किया शिडयूल
दिल्ली (voice4bihar desk)। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार की शाम CBSE की 2021 की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। इसके अनुसार दसवीं की परीक्षा सिर्फ एक पाली में जबकि बारहवीं की दो पालियों में होगी। पहली पाली 10.30 से 01.30 तक जबकि दूसरी पाली 02.30 बजे से शाम 05.30 बजे तक होगी। दोनों परीक्षाएं चार मई को शुरू होंगीं।
इनमें दसवीं की परीक्षा सात जून तक चलेगी जबकि बारहवीं की परीक्षा 11 जून को खत्म होगी। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले छात्रों को आंसर शीट दे दी जायेगी। 15 मिनट में छात्रों को आंसर शीट भरना होगा। परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले क्वेश्चन पेपेर दिये जायेंगे। 15 मिनट का समय छात्रों को प्रश्न पत्र को पढ़ने और इसे समझने के लिए दिया जायेगा। जवाब लिखना शुरू करने का समय दोनों पालियों में अलग-अलग 10.30 और 02.30 बजे निर्धारित है।
विज्ञापन
इस बार नीट की परीक्षा मई में ही होने की संभावना है। इसको लेकर कुछ छात्रों ने इस शिड्यूल को लेकर आपत्ति जताई है। उनका कहना कि इससे उन्हें दोनों परीक्षाओं में शामिल होने में परेशानी हो सकती है।