15 अगस्त के बाद से नये भवन में चलेंगीं औरंगाबाद इंजीनियरिंग कॉलेज की कक्षाएं
औरंगाबाद (voice4bihar desk) । रफीगज प्रखंड के अरथुआ में औरंगाबाद इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी भवन जुलाई माह के अंत तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जायेंगे। अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में भवनों के इंजीनियरिंग कॉलेज प्रशासन को हैंडओवर होने के बाद इनमें 15 अगस्त से कक्षायें शुरु हो सकतीं हैं।
जदयू के वरीय नेता और रफीगंज के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्य के सभी जिलों में सरकारी इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेज खोलने के निर्णय के आलोक में उन्होंने अपने विधायकी कार्यकाल में औरंगाबाद में इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए अथक प्रयास कर रफीगंज के अरथुआ में करीब 7 5 एकड़ सरकारी भूमि उपलब्ध कराई थी।
भूमि उपलब्ध होने के बाद सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा कर सरकारी इंजीनियरिंग कालेज के भवन निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी की गई। कार्य का निविदा लेनेवाली फर्म बीपी कस्ट्रक्शन दिसम्बर 2020 से युद्धस्तर पर इंजीनियरिंग कालेज के भवनों के निर्माण में लगी है।
उन्होने बताया कि निर्माण एजेंसी को जून -2021 तक सभी भवनों का निर्माण पूर्ण कर इंजीनियरिंग कॉलेज प्रशासन को हैंडओवर कर देना है। व्यावहारिक और तकनीकी कारणों से इसमें एक-दो माह विलम्ब हो सकता है क्योकि जमीन को खाली कराने में विलम्ब के कारण कार्य एजेंसी को दिसम्बर -2020 में जमीन उपलब्ध करायी गयी है।
विज्ञापन
इसके बावजूद उनकी पूरी कोशिश होगी कि अगस्त के प्रथम सप्ताह तक भवन हैंडओवर हो जाये और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर झंडोतोलन के साथ इसमें कक्षा कक्षा चलने लगे।
पूर्व विधायक ने बताया कि निर्धारित समय पर इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन का निर्माण और 15 अगस्त से कक्षा चलना शुरु होने के लक्ष्य को लेकर वे क्षेत्र भ्रमण के दौरान समय समय पर कार्यस्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्यों का जायजा लेने के साथ ही कार्य एजेंसी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि तय समय पर कार्य पूर्ण हो जायेगा।
उन्होने बताया कि वर्तमान में कार्यस्थल पर कुल आठ भवन बन रहे हैं। इनमें प्रशासकीय भवन, क्लास बिल्डिंग्स, कैंटीन, मेस, छात्रों व छात्राओं के अलग अलग हॉस्टल, ऑडिटोरियम, टाइप ए, बी और सी स्टाफ क्वार्टर, वीआइपी गेस्ट हाउस एवं अन्य भवनों का निर्माण शामिल है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में औरंगाबाद इंजीनियरिंग कॉलेज में नामांकित छात्रों की पढाई सासाराम इंजीनियरिंग कॉलेज में हो रही है।
निर्माण एजेंसी के साइट इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि कार्यस्थल पर लगातार निर्माण चल रहा है। कुछ विलम्ब के बावजूद वे जुलाई तक कार्य को पूरा करने के लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं।