आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, नौ मरे
हादसे में मरने वाले सभी गया के रहने वाले हैं
पटना (voice4bihar desk)। आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए भीषण सड़क हादसे में बिहार के गया के रहने वाले नौ लोगों की मौत हो गयी है। बताया जाता है कि हादसा स्कॉर्पियो की तेज रफ्तार के कारण हुआ है। मरने वाले सभी लोग स्कॉर्पियो में सवार थे। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका उपचार आगरा के अस्पताल में चल रहा है। झारखंड नंबर स्कार्पियो हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर हादसे की पड़ताल में जुट गये हैं।
विज्ञापन
बताया जाता है कि अत्यधिक तेज रफ्तार के कारण स्काॅर्पियो पर चालक का नियंत्रण नहीं रहा और गाड़ी डिवाइडर को पार करती हुए दूसरे लेन में चली गयी। उधर, दूसरे लेन में सामने से आ रहे नागालैंड नंबर के ट्रक का चालक जब तक कुछ समझ पाता स्कॉर्पियो उससे आ भिड़ी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये। हादसे में स्कार्पियो सवार आठ लोगों ने वहीं दम तोड़ दिया। स्कार्पियो सवार चार अन्य लोगों को बुरी तरह लहूलुहान अवस्था में पास के अस्पताल में पहुंचाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान घायलों में से एक की मौत हो गयी। तीन अन्य घायलों का इलाज जारी है। तीनों की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है।