छापेमारी में मिली शराब तो उत्पाद पुलिस ने रिश्वत लेकर रफा दफा किया केस, 3 सिपाहियों समेत 5 गए जेल
उत्पाद विभाग की टीम ने मामले को रफा-दफा करने के लिए ली थी डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत
एसपी के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई, एक होमगार्ड जवान व लाइनर भी गिरफ्तार
रोहतास से अभिषेक कुमार के साथ बजरंगी कुमार सुमन की रिपोर्ट
Voice4bihar news. सासाराम नगर थाना क्षेत्र में एक घर में शराब की बरामदगी होने के बाद मामले को रफा दफा करने वाले उत्पाद विभाग के सिपाहियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। यह छापेमारी गुरुद्वारा रोड निवासी विक्रम कुमार के घर पर हुई थी, जिसमें उत्पाद विभाग ने शराब बरामदगी के दौरान मामले को डेढ़ लाख रुपए बतौर रिश्वत लेकर रफा-दफा करने का प्रयास किया था। इस मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है।
रिश्वत की रकम के साथ पकड़ा गया होमगार्ड जवान
विज्ञापन
दरअसल, शराब बरामदगी मामले की लीपा-पोती की सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान आशीष भारती ने तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के मार्गदर्शन में नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। विशेष पुलिस टीम ने रिश्वत लेन देन के बीस हजार रुपये सहित होमगार्ड के जवान राजेश कुमार पांडे को गिरफ्तार कर लिया।
उत्पाद विभाग के सिपाहियों व लाइनर के बीच बंटे थे एक लाख रुपए
गिरफ्तार राजेश कुमार पांडे ने रिश्वत के एक लाख रूपये का बंटवारा उत्पाद विभाग के सिपाहियों और लाइनर धीरज गोस्वामी के बीच किये जाने का खुलासा किया तो पुलिस टीम के होश उड़ गये। गिरफ्तार होमगार्ड के जवान के बयान के आलोक में अन्य सिपाहियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की गई।
जांचोपरांत 39050 रुपये बरामद करते हुए पुलिस ने सिपाही राजीव कुमार कविंद्र कुमार शिवपूजन कुमार होमगार्ड के जवान राजेश कुमार पांडे और लाइनर धीरज गोस्वामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं इस मामले में कुल 59050 रुपये बरामदगी के साथ एक बाइक के अलावे आधा दर्जन मोबाइल जप्त किया गया है। जब्त मोबाइल का सीडीआर खंगालते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।