22 तक आयेंगे STET-2019 के शेष तीन विषयों के रिजल्ट
अपर मुख्य शिक्षा सचिव ने ट्वीट कर दी जानकारी, अभ्यर्थियों में छायी खुशी
पटना (voice4bihar desk)। STET-2019 परीक्षा के शेष तीन विषयों के रिजल्ट 22 जून तक जारी कर दिये जायेंगे। यह जानकारी बिहार के अपर मुख्य शिक्षा सचिव संजय कुमार ने बुधवार को दी। बुधवार को ट्वीटर पर जारी अपने एक पोस्ट में अपर मुख्य शिक्षा सचिव ने लिखा कि उन्होंने मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिकारियों और इसके टेक्निकल पार्टनर के साथ STET-2019 की परीक्षा के शेष तीन विषयों के रिजल्ट के संबंध में बात की।

उन्होंने बताया कि टेक्निकल पार्टनर की परेशानियों को दूर कर दिया गया है। उम्मीद है कि संस्कृत, उर्दू और विज्ञान विषयों के रिजल्ट 22 जून तक प्रकाशित कर दिये जायेंगे।
12 मार्च को ही 12 विषयों के जारी किये गये थे रिजल्ट
अपर मुख्य शिक्षा सचिव के इस ट्वीट के बाद रिजल्ट का इंतजार कर रहे हजारों अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। अभ्यर्थियों ने अपर मुख्य शिक्षा सचिव को इस ट्वीट के लिए धन्यवाद दिया है और विज्ञापन के अनुसार बहाली प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने की मांग की है। यहां बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन नौ से 21 सितम्बर 2020 के बीच राज्य के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था। पेपर-1 और 2 के लिए आयोजित इस परीक्षा में कुल 15 विषय सम्मिलित किये गये थे। 12 मार्च को इनमें से 12 विषयों के रिजल्ट जारी किये गये जबकि तीन विषयों उर्दू, संस्कृत और विज्ञान के परिणाम रोक दिये गये।
कदाचार के आरोप में 106 अभ्यर्थियों को परीक्षा समिति ने कर दिया था बाहर
विज्ञापन
असल में इन तीन विषयों के 106 अभ्यर्थियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कदाचार के आरोप में अयोग्य घोषित कर दिया था। इसके बाद ये सभी 106 अभ्यर्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के खिलाफ पटना हाईकोर्ट चले गये थे। पटना हाईकोर्ट ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के फैसले को गलत माना और उसे इन सभी 106 अभ्यर्थियों की दुबारा परीक्षा लेने को कहा। इन अभ्यर्थियों की दो अप्रैल को परीक्षा ली गयी और सम्मिलित रूप से इन 106 अभ्यर्थियों के साथ उर्दू, संस्कृत और विज्ञान के परिणाम जारी किये जायेंगे। इनमें से विज्ञान में सबसे अधिक 5054, संस्कृत में 1054 और उर्दू में 1000 अभ्यर्थी पास घोषित किये जायेंगे।
इसके पहले 12 मार्च को घोषित रिजल्ट में कुल 24599 अभ्यर्थी पास घोषित किये गये हैं। इस बार हाई और प्लस टू स्कूलों में उपलब्ध पद के अनुसार STET-2019 के परिणाम जारी किये जा रहे हैं। अर्थात् जितने पद उतने ही उम्मीदवार। हालांकि अभी इन सफल घोषित उम्मीदवारों को बहाली के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। STET-2019 के सफल उम्मीदवारों को सातवें चरण की बहाली में मौका दिया जायेगा। अभी राज्य में छठे चरण की बहाली प्रक्रिया या अटकी हुई है। उम्मीद है कि अक्टूबर तक छठे चरण की बहाली प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले साल की शुरुआत में STET-2019 के सफल उम्मीदवारों की बहाली की जायेगी।
इन विषयों के लिए खाली हैं इतनी सीटें
माध्यमिक
विषय – सीट
अंग्रेजी – 5054
गणित – 5054
विज्ञान – 5054
सा. विज्ञान – 5054
हिन्दी – 3000
संस्कृत – 1054
उर्दू – 1000
उच्चतर माध्यमिक
विषय – सीट
अंग्रेजी – 2125
गणित – 2104
भौतिकी – 2384
रसा. शास्त्र – 2221
प्राणी शास्त्र – 723
वन. शास्त्र – 835
कंप्यूटर – 1673