Header 300×250 Mobile

कोलकाता- दिल्ली नेशनल हाईवे पर कील ठोंककर लूटता था ट्रक, पुलिस के हत्थे चढ़ा लुटेरा

शिवसागर बाजार से हुई गिरफ्तारी, कुछ भी बरामद नहीं

- Sponsored -

452

- sponsored -

- Sponsored -

तीन साल पहले कोयला लदे ट्रक को पंक्चर कर गिरोह ने की थी लूटपाट

रोहतास से बजरंगी कुमार सुमन की रिपोर्ट

विज्ञापन

सासाराम (voice4bihar news)| कोलकाता-दिल्ली नेशनल हाईवे (एनएच-2) पर शातिराना अंदाज में ट्रकों से लूटपाट करने वाले गिरोह के शातिर अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा है। इस गिरोह के लोग नेशनल हाईवे पर कील ठोंक कर ट्रकों को पंक्चर करने के बाद लूटपाट करते थे। इस गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने शिवसागर बाजार से दबोच लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 3 साल पहले कोयला लदे ट्रक को हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले गिरोह के सदस्य मनोज मुसहर को रोहतास पुलिस ने एसपी आशीष भारती के निर्देश पर दबोचा है। हालांकि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से कोई बरामदगी नहीं हो सकी है।

बताया जाता है कि 9 जनवरी 2018 को कोयला लदे ट्रक के चालक आफताब खान के फर्द बयान पर चेनारी थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 12/18 के आलोक में फरार आरोपी मनोज मुसहर की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त पर चेनारी थाना कांड संख्या 283/17 और 12/18 मामला भी दर्ज है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कोलकाता- दिल्ली हाईवे पर कील फेंक टायर पंक्चर कर लूटा गया था।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored