Header 300×250 Mobile

भारतीय वाहनों को 100 लीटर से ज्यादा पेट्रोल व डीजल नहीं देगा नेपाल

सिर्फ गाड़ी की टंकी में ही भरा सकेंगे तेल, गैलन या ड्राम में भरने की मनाही

- Sponsored -

411

- Sponsored -

- sponsored -

  • पेट्रोल व डीजल की तस्करी रोकने को लेकर इंडियन ऑयल ने लिखा है नेपाल को पत्र
  • भारत की तुलना में नेपाल में पेट्रोल 23.70 रुपये व डीजल 25 .85 रुपये सस्ता
  • नेपाल से भारत में पेट्रोल-डीजल की तस्करी के खिलाफ सीमा इलाके के पम्प में सख्ती शुरू

जोगबनी (voice4bihar desk)। भारत में बढ़ी पेट्रोलियम तेल की कीमत के बाद नेपाल में तेल भरवाने वाले भारतीय ट्रकों को अब पाबंदी का सामना करना पड़ेगा। भारत से नेपाल आने वाले मालवाहक ट्रकों सहित अन्य वाहनों में जरूरत से ज्यादा तेल देने को लेकर इंडियन आयल कॉरपोरेशन ने गम्भीर आपत्ति जताई है। ऐसा होने से भारत को राजस्व का भारी घाटा हो रहा था। इस आपत्ति के बाद नेपाल आयल निगम ने भी भारतीय नम्बर के सवारी साधन को नेपाली भूमि में तेल लेने में शुक्रवार के संध्या से सख्ती बरतनी शुरु कर दी है।

विज्ञापन

शुक्रवार को नेपाल ऑयल निगम के सभी प्रादेशिक कार्यालय तथा सीमा क्षेत्र के कार्यालय को विषेश परिपत्र जारी करते हुए नेपाल आयल निगम के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के पम्प से भारतीय सवारी साधन में इन्धन भरने की अधिकतम सीमा तय कर दी है। अब भारतीय मालवाहक सवारी साधन एकबार में 100 लीटर इन्धन ही टंकी में भर सकेगा । नेपाल आयल निगम ने सीमा क्षेत्र के पम्प से गेलन, ड्रम में तेल की बिक्री पर रोक लगा दी है। यानि अब ट्रक वाले सिर्फ गाड़ी की टंकी में ही अधिकतक 100 लीटर तेल भराकर भारत आ सकते हैं।

नेपाल से भारत के तरफ इन्धन की तस्करी बढ़ने के बाद इंडियन ऑयल ने सीमा में कड़ाइग् करने व ईंधन के मूल्य को बढ़ाने के लिए दवाब देने की बात निगम के स्रोत के द्वारा कही गयी है। नेपाल आयल निगम के द्वारा जारी पत्र में उल्लेख है कि तस्करी व अपचलन रोकने के लिए इस ब्यवस्था को लागू करने की बात निगम के प्रवक्ता विनितमणि उपाध्याय द्धारा जारी पत्र में उल्लेख है ।

साथ ही निगम के द्वारा जारी पत्र में उल्लेख है कि सीमा क्षेत्र में संचालित पेट्रोल पम्प में खरिद बिक्री का तथ्यांक रखने व ऐसे पम्प के ऊपर निगरानी करने का भी निर्देशन सभी प्रादेशिक कार्यालय को दिया गया है। जारी पत्र के अनुसार निगम के कार्यालय के अंदर रहे सीमा क्षेत्र के पेट्रोल पम्प का दैनिक 5 पम्प का निरीक्षण कर आवश्यक विवरण लेने, दैनिक औसत बिक्री का परिणाम लेने व सभी पम्प के द्वारा बिक्री वितरण के विवरण सहित का बिल रखने का व्यवस्था भी किया है। भारत से नेपाल में पेट्रोल 23.70 पैसा व डीजल 25 .85 पैसा सस्ता होने के कारण तस्करी बढ़ी है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored