Header 300×250 Mobile

BREAKING NEWS : पटना में गंगा में गिरा पिकअप वैन, एक ही परिवार के 10 की मौत

दानापुर में बने पीपा पुल पर हुआ हादसा, जीप में सवार थे 15 लोग

- Sponsored -

648

- sponsored -

- Sponsored -

अकीलपुर में तिलक चढ़ाकर दानापुर की तरफ लौट रहे थे लोग

पटना (voice4bihar news)। बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में एक भीषण हादसा हुआ है। यहां गंगा नदी में बने अस्थायी पीपा पुल से गुजरते वक्त एक पिकअप वैन (मालवाहक जीप) नदी में गिर गयी। नदी की बीच धारा में पिकअप वैन के डूबन से गाड़ी में सवार एक ही परिवार के करीब 10 सदस्यों के डूबने से मौत हो गयी। दुर्घटना के करीब दो घंटे बाद गोताखोरों एवं एनडीआरएफ की टीम की मदद से 10 शवों को बाहर निकाल लिया गया है। बताया जाता है वैन में कम से कम 15 लोग सवार थे।

पूरी तरह गंगा में समा गया पिकअप वैन

यह भयानक हादसा दानापुर के समीप बने पीपा पुल पर हुआ। पुल से गुजरते वक्त पिकअप वैन अचानक अनियंत्रित होकर गंगा नदी में गिर गई। हादसे की सूचना के बाद प्रशासन की टीम घटनास्‍थल पर पहुंच गई है। दानापुर के पीपा पुल घाट पर लोगों की भीड़ लग गई है। हर ओर चीख-पुकार मची है। वैन में सवार लोगों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। वैन पूरी तरह गंगा में समा गई है। वह अभी दिखाई भी नहीं दे रही है।

विज्ञापन

दुर्घटना के बाद दानापुर पीपापुल पर लगी भीड़

गंगा में डूबने वाले वाहन पर सवार सभी लोग एक तिलक समारोह से लौट रहे थे। यह हादसा अकीलपुर से दानापुर की तरफ लौटते वक्‍त शुक्रवार की सुबह हुआ। गाड़ी को गंगा में समाते देखकर पुल से गुजर रही दूसरी गाड़‍ियों पर सवार लोग भौंचक रह गए। तत्‍काल वहां काफी भीड़ लग गई। इसी बीच कुछ लोगों ने प्रशासन को सूचना दी।

किसी के भी जिंदा बचने की उम्मीद अब न के बराबर

बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात्रि अकीलपुर के रहने वाले विक्रम सिंह के भतीजे राजेश का तिलक था। जो लोग इसी गाड़ी पर सवार होकर तिलक कार्यक्रम से लौट रहे थे। दुर्घटना की सुचना के बाद तिलक वाले घर के लोग सन्‍न हो गए। तो वहीं पीड़‍ितों के घर मातमी माहौल बना हुआ है। प्रशासन की टीम गंगा में गिरी गाड़ी एवं उसमें फंसे लोगों को निकालने की कोशिश में जुट गई है। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी में सवार लोगों के बचे होने की उम्‍मीद कम ही है। हालांकि प्रशासन पूरी ए‍हतियात के साथ रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में लगातार जारी है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT