Header 300×250 Mobile

राम मंदिर के लिए अब तक जमा हुए सात करोड़ रुपये

अयोध्या में 40 महीने में तैयार हो जायेगा राम मंदिर : कामेश्वर चौपाल

890

- Sponsored -

- sponsored -

मंदिर निर्माण के लिए सवा पांच लाख गांवों में चलाया जा रहा संपर्क अभियान

आरा (voice4bihar Desk) लगभग तीन लाख गांवों के लोगों ने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य राम मंदिर बनाने का संकल्प लिया था। इस कार्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विहिप द्वारा सहयोग कर रहे हैं । ये बातें अयोध्या के श्री राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष कामेश्वर चौपाल ने शनिवार को यहां एक प्रेस वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि इस अभियान में सवा पांच लाख गांवों के 13 करोड़ परिवार से समर्पण आएगा ।

विज्ञापन

पहला फेज मकर सक्रांति से शुरू किया गया था जो 27 फरवरी तक चलेगा । इसके बाद दूसरा फेज 21 मार्च तक चलेगा । अब तक राम मंदिर निर्माण के लिए लगभग सात करोड़ को राशि जमा हो की है । प्रत्येक दिन 48 हजार टोलियों के द्वारा चेक और नकद के माध्यम से रुपए जमा कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 36 से 40 गहीने के अंदर राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा ।

प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विभाग संचालक ओम प्रकाश, आवास व्यवस्था विभाग प्रमुख रासबिहारी सिंह, निधि संग्रह के प्रभारी रामाशंकर सिन्हा, जिला सम्पर्क प्रमुख यशवंत कुमार , विहिप के जिला उपाध्यक्ष सोनालाल, महामत्री कमल किशोर पाठक, संघ के नगर कार्यवाहक जगजीत मिश्रा, अशोक मिश्रा व अभिषेक कुमार सिंह मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Comments are closed.