Header 300×250 Mobile

मां-बाप को खो चुके बच्चों की परवरिश करेगी कांग्रेस

कांग्रेस के कोविड कंट्रोल रूम नंबर 0612-2262334 और 8294886978 पर दें ऐसे बच्चों की सूचना

- Sponsored -

615

- Sponsored -

- sponsored -

पटना (voice4bihar desk)। कोरोना काल में जिन बच्चों के सिर से मां-बाप का साया छिन गया है उनके परवरिश की जिम्मेदारी कांग्रेस का कोविड हेल्प लाइन उठायेगा। यह जानकारी कांग्रेस के कोविड हेल्प लाइन प्रभारी कुमार आशीष रंजन ने दी।

कुमार आषीष रंंजन

विज्ञापन

रंजन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा की सहमति से निर्णय लिया है बिहार के वैसे बच्चे जिनके माता-पिता का कोरोना के कारण असमायिक निधन हो गया है, उन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और खान-पान का खर्च हमलोग वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के मार्गदर्शन और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के निर्देशन में इस नेक कार्य को पूरा किया जाएगा।

उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके पास ऐसे किसी बच्चे की जानकारी है तो मुझे सूचित करें। उन्होंने इसके लिए कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 0612-2262334 और 8294886978 जारी करते हुए कहा है कि इन नंबरों पर इससे संबंधित सूचना दी जा सकती है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored