Header 300×250 Mobile

कोरोना से प्रभावित पत्रकारों की स्थिति पर सर्वेक्षण आधारित रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा फेडरेशन

कोरोना के संक्रमण से मृत बिहार के पत्रकारों की स्मृति में 20 जून को आयोजित की जाएगी सभा

- Sponsored -

762

- Sponsored -

- sponsored -

पटना (voice4bihar.com)। बिहार में कार्यरत विभिन्न पत्रकार संगठनों की संयुक्त बैठक में तय किया गया कि कोरोना काल में बिहार के  जिलों में संकटग्रस्त पत्रकारों की स्थिति की सर्वेक्षण आधारित विस्तृत रिपोर्ट सरकार एवं विभिन्न प्रमुख संस्थानों को प्रस्तुत की जाए।

फेडरेशन के संयोजक प्रवीण बागी ने बताया कि कोरोना से प्रभावित पत्रकारों की स्थिति पर ध्यान देने की आवश्यकता है। पत्रकार अपनी जान जोखिम में डाल कर कार्य करते हैं लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकारें उन्हें फ्रंटलाईन वर्कर्स भी नहीं मानती। विगत 15 माह में 200 से अधिक पत्रकार दिवंगत हुए हैं। सैकड़ों पत्रकार कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं। कई पत्रकारों की नौकरी चली गई। ऐसे सभी पत्रकारों के परिवार आज आर्थिक विभीषिका का सामना कर रहे हैं। इन पत्रकारों के बारे में गंभीरता से सोचने की आवश्यकता है।

विज्ञापन

एनयूजे (आई) बिहार के अध्यक्ष राकेश प्रवीर और महासचिव कृष्णकांत ओझा ने कहा कि दिवंगत पत्रकारों की स्मृति में शोक सभा आयोजित की जाए। साथ ही उनकी स्मृति में स्मारिका प्रकाशित की जाए ताकि भविष्य के पत्रकार इनके योगदान को याद रख सकें। बिहार प्रेस मेंस यूनियन के महासचिव सुधांशु कुमार सतीश ने पत्रकार संगठनों द्वारा इस काल खंड में किए गए योगदान की चर्चा की। आईरा के महासचिव नीरव समदर्शी ने फेडरेशन द्वारा माह में दो बैठक करने का सुझाव दिया।

कोरोना के संक्रमण से मृत बिहार के पत्रकारों की स्मृति में 20 जून को सभा आयोजित की जाएगी। बैठक को ऑल इंडिया डिजिटल जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष आनंद कौशल, बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष मृत्युंजय मानी, आईएफडब्लूजे (बिहार) के महासचिव ध्रुव कुमार, वरिष्ठ पत्रकार प्रियरंजन भारती, जर्नलिस्ट हेल्प ग्रुप के राजेश कुमार ओझा इत्यादि ने भी संबोधित किया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored