Header 300×250 Mobile

एक साल का हुआ कोरोना, आज ही लगा था जनता कर्फ्यू

एक साल में कोरोना से हो चुकी है 1,59,967 लोगों की मौत

- Sponsored -

723

- Sponsored -

- sponsored -

पटना (voice4bihar desk)। देश में एक साल पहले आज ही कोरोना को लेकर जनता कर्फ्यू लगाया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 मार्च, 2020 को टीवी पर आकर देश के लोगों से जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था। उनके कहने पर लोग 22 मार्च, 2020 को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक घरों में रहे और जनता कर्फ्यू का पालन किया। पिछले एक साल में देश में कोरोना से 1,59,967 लोगों की मौत हो चुकी है। फरवरी 2021 आते-आते कोरोना की रफ्तार कम हो गयी थी ओर दुनिया अपनी रफ्तार पकड़ने लगी थी। पर, कोरोना की दूसरी लहर ने भारत सहित पूरी दुनिया को प्रभावित किया है।

पिछले 24 घंटे में 46,951 लोग कोरोना पॉजिटिव, 212 की मौत

पिछले 24 घंटे में भारत में 46,951 लोग कोरोना से पीड़ित हुए हैं जबकि 212 लोगों की मौत हो चुकी है। ठीक एक साल पहले 22 मार्च, 2020 तक भारत में कोरोना के कुल 324 मामले सामने आ चुके थे। इनमें से छह लोगों की मौत भी हो चुकी थी। मरने वालों में दो महाराष्ट्र के जबकि दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक और बिहार के एक-एक कोरोना पीड़ित थे।

वुहान से लौटी छात्रा में मिला था करोना का पहला संक्रमण

देश में कोरोना का पहला मामला केरल में पाया गया था। चीन के बुहान से लौटी मेडिकल छात्रा उषा राम मनोहर में देश में सबसे पहले कोरोना संक्रमण पाया गया था। हालांकि उन्होंने कोरोना को हराया पर कर्नाटक के 34 वर्षीय शख्श की किस्मत इतनी अच्छी नहीं थी और वह देश का पहला व्यक्ति था जिसकी कोराना से मौत हुई थी।

विज्ञापन

मुंगेर के सैफ को बिहार में कोरोना ने बनाया था पहला शिकार

22 मार्च, 2020 तक बिहार में भी सैफ अली नामक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। सैफ कतर से बिहार के मुंगेर स्थित अपने घर लौटा था। शुरू में उसने अपनी ट्रैवेल हिस्ट्री छिपायी जिसके कारण उसके कोरोना संक्रमण की जांच में देरी हुई। पटना एम्स में भर्ती होने के बाद जब उसकी जांच की गयी तब वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। रिपोर्ट आने के पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। पटना एम्स के डॉक्टरों का कहना था कि किडनी फेल्योर के चलते उसकी मौत हुई।

बिहार में अब तक कोरोना से जा चुकी है 1559 लोगों की जान

बिहार में अब तक 2,63,569 लोग कोरोना पीड़ित पाये गये हैं इनमें 1559 लोगों की जान जा चुकी है। बिहार में शनिवार को कुल 126 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 51 पटना में जबकि 13 भागलपुर में पाये गये हैं। इसके पहले जब कोरोना की रफ्तार सुस्त हुई थी तब 14 मार्च को बिहार में कोरोना के केवल 26 नये मामले सामने आये थे। 14 मार्च को बिहार में कोरोना के 327 एक्टिव केस थे और लगातार घट रहे थे। पर 21 मार्च को राज्य में एक्टिव मामले बढ़कर 522 हो गये हैं।

राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार सतर्क हो गयी है और कोविड सेंटरों को फिर से तैयार किया जा रहा है। होली के मौके पर बाहर से आने वाले लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए जिलों में कोविड जांच और इलाज के व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored