Header 300×250 Mobile

11.50 लाख रुपये के साथ दो हवाला कारोबारी दबोचे गए

भारत-नेपाल सीमा से चोरी छिपे प्रवेश करने को कोशिश कर रहे थे दोनों

पकड़ा गया हवाला कारोबारी
643

- sponsored -

- Sponsored -

पकड़े गए हवाला कारोबारी में एक भारतीय तो दूसरा नेपाली नागरिक

अररिया (voice4bihar news)। भारत व नेपाल सीमा पर कोरोना की दूसरी लहर को लेकर चल रही सख्ती के बावजूद हवाला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को नेपाल सशस्त्र पुलिस दरहिया व रानी की संयुक्त पुलिस टीम ने दो हवाला कारोबारियों को 11.50 लाख रुपये के साथ धर दबोचा है। नेपाल के दरहिया नामक स्थान पर पकड़े गए लोगों के पास से हवाला के साढ़े ग्यारह लाख नेपाली रुपये जब्त किये गए हैं।

विज्ञापन

सशस्त्र पुलिस निरीक्षक सुमन शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार भारत-नेपाल के खुली सीमा से चोरी छिपे नेपाल प्रवेश कर चुके दो लोगों को पकड़ा गया। इनमें नेपाल के दरहिया निवासी 23 वर्षीय अमोद यादव व भारत का पता बता रहे 18 वर्षीय अभिषेक चौधरी को संदेहास्पद तरीके से चोरी छिपे आने पर जांच के लिए रोका गया था।

दोनों की तलाशी के दरम्यान अमोद यादव के साथ से पांच लाख रुपये व अभिषेक चौधरी के साथ से छह लाख पचास हजार रुपये बरामद किये गए हैं। सशस्त्र पुलिस निरीक्षक सुमन शर्मा ने बताया कि रुपये के साथ हिरासत में लिए गए दोनो युवक को आगे की कार्रवाई के लिए रानी भंसार कार्यालय के सुपुर्द कर दिया गया है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Comments are closed.