Header 300×250 Mobile

रेल टैंकर से पहली बार बरौनी से गुवाहाटी के लिए दूध की ढुलाई

किसानों को नए बाजारों से जोड़ने के लिए रेलवे ने शुरु की है किसान रेल

- Sponsored -

425

- sponsored -

- Sponsored -

रेलवे के जरिये वृहद बाजार से जुड़कर अपनी आमदनी बढ़ा रहे क्षेत्र के किसान
वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद के कुशल नेतृत्व में संभव हुआ काम

बरौनी/बेगूसराय  (voice4bihar desk)। रेलवे के सोनपुर मंडल के नाम एक नया कीर्तिमान जुड़ गया, जब बिहार के बरौनी से असम की राजधानी गुवाहाटी तक रेल टैंकर से दूध भेजा गया। किसानों की मेहनत को उचित मूल्य व सर्वोत्तम बाजार मिले, इसके लिये भारतीय रेल ने किसान रेल शुरु की है। इसके जरिये जहां किसानों को नये बाजारों से जोड़ कर उनकी आय में वृद्धि के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है, वहीं ट्रेन से ढुलाई भी सस्ती पड़ रही है।

विज्ञापन

इसी क्रम में बीते 19 फरवरी को वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद के कुशल नेतृत्व एवं सोनपुर मंडल के बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के सार्थक प्रयास से पहली बार बरौनी से गुवाहाटी के लिए रेल टैंकर से दूध की ढुलाई की गई। रेलवे की ओर से बताया गया है कि रेल टैंकर से कुल 460 क्विंटल दूध भेजा गया जिससे रेलवे को 77127 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।

उल्लेखनीय है कि प्रत्येक सप्ताह में 2 दिन बुधवार एवं शुक्रवार को बरौनी से गुवाहाटी के लिए गाड़ी संख्या 00402 में यह सुविधा रहेगी। इसके अतिरिक्त पहले से मौर्या एक्सप्रेस (05028) एवं छपरा- टाटा (08182) एक्सप्रेस द्वारा बरौनी से हटिया एवं टाटानगर के लिए दूध की ढुलाई रेल टैंकर द्वारा की जा रही है। इस अवसर पर सुधा डेयरी के सहायक महाप्रबंधक मोहम्मद हामिद उद्दीन, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक के. पी. सिंह, स्टेशन प्रबंधक रत्नेश कुमार समेत कई अधिकारीगण उपस्थित रहे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored