दरभंगा में भिखारन युवती से तीन मनचलों ने किया गैंगरेप
सहरसा में मूक-बधिर बालिका को बनाया हवश का शिकार
20 वर्षीया शादीशुदा युवती को झाड़ी में ले जाकर गैंगरेप किया
दरभंगा ( voice4bihar news ) । भीख मांग कर गुजारा करने वाले एक परिवार की 20 वर्षीया शादीशुदा युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना दरभंगा जिले के जाले प्रखंड अंतर्गत कमतौल-बसैठ मार्ग में बीसो बीघा गाछी का बताया जाता है । गैंगरेप पीड़िता युवती सीतामढ़ी जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के किसी गांव की रहने वाली है । उधर सहरसा जिले में एक दिव्यांग युवती से रेप की वारदात हुई है।
दरभंगा में गैगरेप की सूचना पर पहुंची महिला थाने की सहायक उप निरीक्षक मीनू कुमारी के समक्ष पीड़िता ने बताया कि वह भीख मांगने का काम करती है और शादीशुदा है । बृहस्पतिवार को वह भीख मांगने के लिए टेम्पो से कमतौल आयी थी। भीख मांगकर वह पैदल ही लौट रही थी । इसी बीच दिन के करीब 11:30 बजे कमतौल-बीसो बीघा गाछी के निकट तीन लड़कों ने उसे पकड़ लिया और जबरन उसे पकड़कर घने बगीचे की तरफ ले गये । वहां ले जाकर दो लड़कों ने उसे पकड़कर रखा और तीसरे लड़के ने उसके साथ बलात्कार किया ।
झाड़ी से निकलकर भागते मनचलों की हुई पहचान
विज्ञापन
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तीन युवकों के शिकंजे से छुटने के लिए वह छटपटाती रही। वह किसी तरह हल्ला करते हुये मनचलों के चंगुल से खुद को छुड़ाकर भागी। घने बगीचे से निकलकर वह कमतौल – बसैठा एसएच 75 मार्ग पर आयी और शोर मचाने लगी । उसका चीखना-चिल्लाना सुनकर स्टेट हाईवे से गुजर रहे काफी लोग एवं स्थानीय दुकानदार जमा हो गये। इस बीच सबने उन तीनों मनचलों को झाड़ी से निकलकर भागते हुये देखा।
सूचना मिलते ही कमतौल थानाध्यक्ष सरवर आलम महिला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। उपस्थित लोगों एवं दुकानदारों ने पुलिस को तीनों युवकों की पहचान बताई। इन मचलों में कमतौल निवासी गोपाल ठाकुर का पुत्र राहुल कुमार ठाकुर, सुशील यादव का पुत्र अजीत कुमार और रामसोगारथ ठाकुर का पुत्र गौतम कुमार बताये जाते हैं । इसी बीच महिला थाना की पुलिस युवती के बयान लेकर उसे मेडिकल जांच एवं आगे की कार्रवाई के लिए डीएमसीएच दरभंगा ले गयी । कमतौल थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। जल्द ही तीनों पुलिस के गिरफ्त में होंगे।
सहरसा में घास काटने गयी दिव्यांग युवती से रेप, आरोपी गिरफ्तार
बृहस्पतिवार को ही सहरसा जिले में खेत में घास काट रही एक युवती के साथ गांव के ही एक युवक ने रेप की वारदात को अंजाम दिया । इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है । बताया जाता है की गांव के ही रहने वाला आरोपी युवक नीतीश कुमार ने युवती के साथ बलात्कार कर मौके से फरार हो गया । पीड़िता के परिजनों ने सहरसा महिला थाना में मामला दर्ज कराया। पीड़िता के परिजनों के अनुसार पीड़िता बोलने में असमर्थ है। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जाँच के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।