शहर के धनुपरा शंकर मंदिर के समीप गुरुवार की शाम घटी घटना
आरा (voice4bihar desk)। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा शंकर मंदिर के समीप गुरुवार की शाम ट्रैक्टर व बाइक की सीधी भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के देवरथ गांव निवासी रामायण साह का 42 वर्षीय पुत्र विश्वनाथ साह था। वह नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड स्थित बिजली ऑफिस मे प्राइवेट कर्मचारी के तौर पर काम करता था।
विज्ञापन
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
मृतक के परिजनों ने बताया कि आज शाम जब वह बाइक से वापस अपने घर आ रहा था इसी बीच धनुपरा शंकर मंदिर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से सीधी भिड़ंत हो गई जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था, तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके लोग उसे सदर अस्पताल ले आए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे। टाउन थाना पुलिस शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक के परिवार में पत्नी शांति देवी, दो पुत्री सोनम, सोनाली एवं एक पुत्र छोटू कुमार है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक की पत्नी शांति देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।