राज्य सरकार ने तय की बालू की कीमत, अब 4000 रुपये में मिलेगा एक ट्रैक्टर बालू
रोहतास व औरंगाबाद में 100 घनफीट बालू की अधिकतम कीमत 3950 रुपये होगी
भोजपुर में 4000 रुपये व पटना जिले में 4027 रुपये प्रति 100 घनफीट रखी गई है कीमत
पटना (voice4bihar news)। राज्य में लाल बालू की बेतहाशा बढ़ी कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। प्रति 100 घनफीट बालू की कीमतें तय करते हुए सरकार ने आम जनता के लिए सूचना जारी कर दी है। अब सोन तटीय इलाकों में अधिकतम 4027 रुपये में एक ट्रैक्टर बालू मिल जाएगा।
पटना, रोहतास, भोजपुर और औरंगाबाद जिले में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है बालू
बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग ने आम आम जनत, ट्रांसपोर्टरों व संवेदकों के लिए सूचना जारी करते हुए कहा है कि बिहार के विभिन्न जिलों में प्रचुर मात्रा में बालू उपलब्ध है। ऐसे में निर्माण कार्य के लिए बालू की खरीद कर सकते हैं। चूंकि सोन नदी में पानी भर जाने के कारण बालू निकासी बन्द कर दी गई है लेकिन जगह जगह स्टोर किये गए बालू की बिक्री जारी रहेगी।
विज्ञापन
ढुलाई का खर्च देना होगा अलग से
बालू की नई बिक्री दर के तहत औरंगाबाद व रोहतास जिले में प्रति 100 घनफीट बालू अधिकतम 3950 रुपये में बिकेगी, जबकि भोजपुर में 4000 तथा पटना में 4027 रुपये कीमत रखी गई है। हालांकि इसमें ढुलाई का खर्च शामिल नहीं है। इसलिए बालू मंगाने का कुल खर्च साइट की दूरी पर निर्भर करेगा।
इन अफसरों से कर सकते हैं शिकायत
सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग ने संबंधित जिलों में खनन कार्यालय के प्रभारी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर भी जारी किया है, जहां बालू खरीद संबंधी कठिनाई व शिकायत दर्ज कराए जा सकते हैं।
औरंगाबाद जिले से जुड़ी समस्याओं के लिए सम्पर्क पदाधिकारी पंकज कुमार / 7294805905, भोजपुर जिले में आनंद प्रकाश / 7549125357, पटना जिले में सन्नी कुमार सौरभ / 9771959833 तथा रोहतास जिले में गणेश दत्त / 8544412382 को फोन कर समस्या बता सकते हैं। इसके अलावा विभागीय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या- 0612-2215350 , 2215351 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।