एसएसबी पंचम वाहिनी में लगाया गया रक्तदान शिविर, जवानों व अधिकारियों ने किया रक्तदान
शिविर में एसएसबी के जवानों को सामाजिक दायित्वों के प्रति किया गया प्रेरित
राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
जोगबनी (Voice4bihar News)। पंचम वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम के मार्गदर्शन में जोगबनी स्थित वाहिनी चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत लगाए रक्तदान शिविर की अध्यक्षता डॉ. वेदांतम मधुमिता, उप कमांडेंट (चिकित्सा अधिकारी) ने की।
17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित हुए कई कार्यक्रम
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के महत्त्व को बढ़ाने में बलकार्मिकों को सक्रिय रूप से सामाजिक दायित्व के लिए प्रेरित करना है। साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों में रक्त की कमी को दूर करने के लिये ब्लड बैंक में रक्त की स्टॉक उपलब्ध रखना भी इस शिविर का मकसद था ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराकर जीवन रक्षा की जा सके।विदित हो कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक देश भर में सामाजिक सरोकार से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए।
विज्ञापन

शिविर में एसएसबी कर्मियों ने किया रक्तदान
डॉ. सिद्धार्थ त्यागी (पैथोलॉजिस्ट) जिला अस्पताल चम्पावत और उनकी मेडिकल टीम द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया तथा रक्त संग्रह प्रक्रिया को सुचारू और सुरक्षित रूप से संचालित किया गया। रक्तदान शिविर कार्यक्रम में वाहिनी के बलकार्मिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया।
