सृजन घोटाला के मुख्य आरोपी की तलाश में बिहार पहुंची सीबीआई, इश्तेहार चिपकाया
बैंक ऑफ बड़ौदा पूर्णिया के तत्कालीन चीफ मैनेजर पर शिकंजा
नैयर आलम के घर पर डुगडुगी बजाते हुए इश्तेहार चस्पा किया
किशनगंज (Voice4bihar News)। बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला में एक बार फिर सीबीआई की धमक शुरू हो गई है। पूर्णिया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्कालीन चीफ मैनेजर नैयर आलम के किशनगंज आवास पर सीबीआई की टीम ने सोमवार को पोस्टर चिपकाया। सीबीआई की इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। इसके साथ ही बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला के तार किशनगंज से जुड़ते दिख रहे हैं।
बताया जाता है कि सृजन घोटाले में फरार आरोपी के सुभाषपल्ली स्थित घर में सीबीआई की टीम ने इश्तेहार चिपकाया। किशनगंज शहर के सुभाषपल्ली मुहल्ले के रहने वाले व तत्कालीन पूर्णिया बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ मैनेजर नैयर आलम (पिता स्व बसीरद्दीन) सृजन घोटाले के केस में मुख्य आरोपी हैं।
विज्ञापन
नैयर आलम के खिलाफ सृजन घोटाला को लेकर लंबे समय से सीबीआई मे मामला चल रहा है। वही तत्कालीन बैंक ऑफ़ बड़ौदा के चीफ मैनेजर नैयर आलम के खिलाफ गैर जमानती वारंट सीबीआई न्यायालय के द्वारा निर्गत किया गया था। तब से लंबे समय से फरार चलने के कारण सीबीआई की टीम न्यायालय के इश्तेहार लेकर दिल्ली से सोमवार की शाम किशनगंज पहुंची थी।
यहां सदर थाने की पुलिस की मदद से सुभाषपल्ली स्थित उनके आवास पर डुगडुगी लेकर इश्तेहार लगाने सीबीआई के अफसर पहुंचे। अचानक डुगडुगी की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ तत्कालीन चीफ मैनेजर के घर के बाहर लग गई। लोग इस कार्रवाई के बारे में जानने को उत्सुक दिखे।
सीबीआई टीम के एसआई योगेश कुमार ने बताया कि पूर्णिया के तत्कालीन बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ मैनेजर नैयर आलम के खिलाफ सृजन घोटाला को लेकर लंबे समय से सीबीआई में मामला चल रहा है और जिसके बाद से ही चीफ मैनेजर फरार चल रहे हैं। जिसके बाद सीबीआई कोर्ट ने तत्कालीन चीफ मैनेजर नैयर आलम के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी निर्गत किया था।