नक्सल प्रभावित इलाके में जनसहयोग से सड़क निर्माण शुरू
सड़क निर्माण के बाद रोहतास गढ़ किला व गुप्ता धाम तक पहुंचने में होगी आसानी
चार वर्ष पहले ही सड़क निर्माण के लिए मिल चुका है एनओसी, लेकिन नहीं बनी सड़क
रोहतास से बजरंगी कुमार सुमन की रिपोर्ट
सासाराम (voice4bihar news)। जिले के नक्सल प्रभावित इलाके के तौर पर चर्चित अकबरपुर रोहतास से लेकर धनशा-बुधवा-सोली होते हुए कैमूर जिले के अधौरा पहाड़ी तक सड़क निर्माण की उम्मीद एक बार फिर जगी है। तमाम उपेक्षाओं व व्यवधानों को दरकिनार कर इसके निर्माण के लिए क्षेत्र की जनता खुद आगे आई है। ऐसे में रविवार को सड़क निर्माण तेजी से शुरू हो गया है। हालांकि इसके प्रति जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से लोगों में काफी क्षोभ है।
उल्लेखनीय है कि रोहतास से अधौरा पहाड़ी तक सड़क निर्माण कराने के लिए वर्ष 2018 में वन विभाग ने पथ निर्माण विभाग के पत्राचार के आलोक में सशर्त अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कियाहै। इसके बावजूद अब तक सड़क निर्माण शुरु नहीं हो सका है। सड़क निर्माण नहीं होने के कारण इलाके में पर्यटकों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इस सड़क को सरकारी तंत्र के भरोसे छोड़ने को लोग तैयार नहीं हैं।
विज्ञापन

सड़क निर्माण से पर्यटन स्थलों तक जाना होगा सुगम
बताते चलें कि जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार रोहतास गढ़ किला, शकबहबल बाबा मजार, गुप्ता धाम और करकटगढ़ जल प्रपात को जाने वाली सड़क निर्माण नहीं होने से पर्यटकों सहित वनवासियों को असुविधा हो रही है। इसे देखते हुए स्थानीय वनवासियों ने रोहतास गढ़ किला और रोहतास से अधौरा सड़क को ग्रामीणों के चंदा और ख़ुद मेहनत करके बनवाने का अभियान शुरू कर दिया है ।
इतने गंभीर मसले के प्रति स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से विक्षुब्ध वनवासियों में जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है । स्थानीय ग्रामीण कामता यादव ने बताया कि रविवार से कार्य अभियान शुरू हो चुका है। वनवासियों ने खुलकर तन मन धन समर्पित कर सड़क निर्माण के लिए कमर कसकर अभियान को लगातार जारी रखने का दावा किया है ।