Header 300×250 Mobile

आज से चालू हो जायेगा बैरिया का पाटलिपुत्रा अंतरराज्यीय बस टर्मिनल

- Sponsored -

419

- Sponsored -

- sponsored -

पटना (voice4bihar Desk) । राजधानी के भीड़-भाड़ से बाहर बैरिया में निर्माणाधीन अंतरराज्यीय बस टर्मिनल से सोमवार से बसों का आंशिक परिचालन शुरू होने जा रहा है। परिचालन शुरू होने के ठीक दो दिन पहले पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बस टर्मिनल का निरीक्षण करने किसर बाकी बचे कामों को एक हफ्ते में पूरा करने का निर्देश संबंधित एजेंसियों और अधिकारियों को दिया है।

इस बीच जिलाधिकारी ने बताया है कि पहले चरण में बैरिया के अंतरराज्यीय बस टर्मिनल से गया और जहानाबाद के लिए बसें चलेंगीं। उनके अनुसार सोमवार को गया और जहानाबाद की बसें राजधानी पटना के मीठापुर बस स्टैंड से खुलेंगीं लेकिन वापसी में ये बसें बैरिया के अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पर ही रह जायेंगीं। अगले दिन यानी मंगलवार से गया और जहानाबाद की बसें बैरिया के अंतरराज्यीय बस टर्मिनल से ही खुलेंगीं और वापसी में यही टर्मिनेट हो जायेंगीं। उ

विज्ञापन

नके अनुसार बिहार की अन्य जगहों समेत दूसरे राज्यों को जाने वाली बसें मीठापुर स्टैंड से ही खुलेंगीं और यहीं टर्मिनेट होंगीं। यानी जब तक बैरिया का अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पूरी तरह चालू नहीं हो जाता है अन्य जगहों के लिए बसें मीठापुर से ही खुलेंगीं और वासपी में यहीं पहुंचेंगीं।

यात्रियों को बैरिया बस टर्मिलन तक जाने में परेशानी
फिलहाल जिला प्रशासन ने राजधानी पटना के यात्रियों को बैरिया के अंतरराज्यीय बस टर्मिनल तक लाने-ले जाने की जो व्यवस्था की है वह नाकाफी है। ऑटो चालक संघ से बातचीत के बाद तय फामूले के अनुसार, बैरिया अंतरराज्यीय बस टर्मिनल से फिलहाल पटना जंक्शन या अन्य गंतव्य तक पहुंचने में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

अभी ऑटो से चलने वाले यात्रियों को जीरो माल तक शेयर वाला ऑटो मिलेगा जबकि इससे आगे जाने के लिए उन्हें रिजर्व ऑटो अथवा टैक्सी का सहारा लेना पड़ेगा। क्योंकि इस रूट के लिए ऑटो अथवा सिटी बस के पास परमिट नहीं है। जिला प्रशासन आपात स्थिति में इन्हें परमिट उपलब्ध कराता है तो आम यात्रियों को सहूलियत हो सकती है। इसके अलावा बाइपास पर आये दिन लगने वाले जाम से भी बस यात्रियों को दो-चार होना पड़ेगा।

हालांकि जिलाधिकारी ने बाइपास को जाम मुक्त रखने का निर्देश पटना यातायात पुलिस के अधिकारियों को दिया है। अब वे इसमें कितना सफल होते हैं ये तो वक्त ही बतायेगा। फिलहाल जिला प्रशासन का सारा ध्यान बस टर्मिलन को पूरी तरह चालू करने पर है। बस टर्मिनल परिसर में सीसीटीवी का अधिष्ठापन, जमीन का समतलीकरण, बैरिकेडिंग, शौचालय, पेयजल, प्रकाश की व्यवस्था सहित कई अन्य कार्यों को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored