सोनल और अनमोला बनीं मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार की विजेता
पटना (voice4bihar Desk)। मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार सीजन -6 के ग्रैंड फिनाले की विजेता क्रमश: सोनल कुमारी और अनमोला कुमारी रहीं। रविवार की रात राजधानी के एक होटल में मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार सीजन -6 के ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन संपन्न हुआ । सीजन-6 का थीम नारी सम्मान से प्रेरित शक्ति है जिसका मकसद महिलाओं को जागृत करना है ।
विज्ञापन
देश के जाने – माने फैशन डिजायनर एवं कोरिओगाफर नीतीश चंद्रा के संरक्षण में इस शो का आयोजन किया गया । शो में कुल तीन सीक्वेंस रहे जिनमें साड़ी, कैजुअल और गाउन शामिल थे। शो में बिहार सहित बाहर की प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया। शो में बिहार की नामी हस्तियों में सुशीला दास साहनी और कमलजीत साहनी मौजूद थीं। ये लोग इस शो के लिए खास तौर से मुंबई से आये थे। शो में मिस की श्रेणी में सोनल कुमारी और मिसेज की श्रेणी में अनमोला कुमारी को विजेता घोषित किया गया।