पटना (voice4bihar Desk)। राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित मिशन-आईएएस (MISSION IAS) ने अभ्यर्थियों की विशेष मांग पर बीपीएससी फाउंडेशन बैच के लिए स्कॉलरशिप टेस्ट की तारीख बढ़ाकर 13 फरवरी कर दी है। संस्थान में यूपीएससी और बीपीएससी के फाउंडेशन कोर्स के लिए अब स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन शनिवार 13 फरवरी को होगा।
विज्ञापन
मिशन-आईएएस (MISSION IAS) में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। संस्थान के कार्यकारी प्रमुख विजय पांडेय ने बताया कि स्कॉलरशिप टेस्ट शनिवार को 11 बजे से प्रारंभ होगा। इसमें 100 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे। इसमें 60% अंक लाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही 66वीं बीपीएससी मेन और 67वीं बीपीएससी पीटी के लिए टारगेट बैच एवं टेस्ट सीरीज भी शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टारगेट बैच के लिए नामांकन जारी है। इसमें नामांकन पर विशेष रियायत दी जा रही है। हालांकि यह छूट सीमित अवधि के लिए ही है।