Header 300×250 Mobile

सीमा पार से नशे का कारोबार, बार्डर की सुरक्षा पर उठे सवाल

इंडो-नेपाल सीमा पर ब्राउन शुगर, स्मैक व शराब कारोबारी पर ऐसी मेहरबानी क्यों?

- Sponsored -

568

- Sponsored -

- sponsored -

बार्डर सील रहने के बावजूद भारतीय नम्बर की गाड़ियों से नेपाल से भारत लाई जा रही शराब

अति संवेदनशील सीमा की सूची में शामिल अररिया-नेपाल बॉर्डर पर लापरवाही कहीं पड़ न जाए भारी

 

अररिया से राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Voice4bihar news. भारत-नेपाल सीमा से सटे बिहार के अररिया जिले में इन दिनों काले कारनामों की रोज नयी कहानी सामने आ रही है। जाली नोट के कारोबार का खुलासा और कश्मीर में रह रहे आतंकी संगठन को नेपाल सीमा के रास्ते जाली नोट भेजने के मामले में अपराध की कड़ियां अभी सुलझ भी नहीं पाई थी कि शराब तस्करी की एक बड़ी खेप पकड़ में आ गयी। अररिया के जोगबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बुद्धनगर के नेपाल भाग में नेपाल से भारत तस्करी कर लाने के लिए तैयार रखे गए 350 कार्टून नेपाली शराब को देर रात नेपाल पुलिस ने छापेमारी कर जब्त कर लिया है। इसके साथ ही नेपाल से बड़े पैमाने पर बिहार में शराब की तस्करी का खुलासा हुआ है।

नेपाल पुलिस की ओर से दो बजे रात में की गई इस कार्रवाई में अररिया जिले के मटियारी ग्राम पंचायत के एक युवक की गिरफ्तारी हुई है। वहीं एक भारतीय नंबर की चार पहिया गाड़ी व चार मोटरसाइकिलें भी पुलिस ने बरामद की है। जिला पुलिस कार्यालय मोरंग के पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी मान बहादुर राई से मिली जानकारी के अनुसार सीमा इलाके के जहदा स्थित लंका टोल से विभिन्न ब्राण्ड के तीन सौ पचास कार्टन सहित भारतीय नागरिक प्रखंड क्षेत्र के मटियारी निवासी 32 वर्षीय शिवलाल राय की गिरफ्तारी हुई है।

भारी मात्रा में शराब के साथ पकड़ा गया शराब कारोबारी।

विज्ञापन

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अवैध रुप से शराब की खेप भारत भेजने की सूचना के आधार में रमेश यादव के घर में छापेमारी की गयी। इस दौरान रमेश यादव फरार होने में कामयाब हुआ, वही शराब की खेप लाने गए एक भारतीय युवक की गिरफ्तारी हुई है। डीएसपी राई के अनुसार फरार रहे यादव राय के साथ मिलकर विभिन्न सवारी साधन का प्रयोग करते हुए नेपाल में उत्पादित विभिन्न ब्रांड के शराब को भारत में सप्लाई करने की बात सामने आई है। पुलिस के द्वारा शराब तस्करी में प्रयोग होने वाले एक चार पहिया वाहन संख्या WB20Z1087 व भारतीय नम्बर प्लेट की चार मोटरसाइकिल बरामद किया है। वही तस्करी के लिए तैयार रखे गए बिभिन्न ब्रांड के महंगी शराब व बियर की बोतल यादव के घर से बरामद की गयी है।

खुली सीमा से बढ़ रहा अवैध कारोबार

भारत-नेपाल सीमा पर जहां एक तरफ सुरक्षा के लिहाज से सख्ती के दावे किए जाते रहे हैं, वहीं सीमा के विभिन्न स्थानों से निरंतर शराब सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी भारी मात्रा में होने का दावा समाचार स्रोत ने किया है।

ड्रग्स माफिया के आगे भारत का सुरक्षा तंत्र फेल, नेपाल में धरे जा रहे तस्कर

फारबिसगंज से स्मैक की बरामदगी हो या जोगबनी से ब्राउन शुगर की, पुलिस के हाथ महीनों बीत जाने के बाद भी मुख्य कारोबारी तक नहीं पहुंच सकी है जबकि इसके उलट नेपाल भाग में लगातार प्रतिदिन नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तारी होती रही है। ऐसे में जिला प्रशासन नशे के कारोबार को रोकने में प्रति कितनी सजग है, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।

सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ा है नशे का कारोबार

सीमा इलाके में किस कदर नशे के सौदागर हावी हैं, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि पिछले दिनों जोगबनी के माहेश्वरी चौक से एसएसबी ने जोगबनी के टिकुलिया बस्ती के एक युवक को नशीली दवा के साथ गिरफ्तार कर जोगबनी पुलिस के हवाले किया था। उक्त युवक ने फ़ारबिसगंज से खरीद कर जोगबनी में बेचने की बात कही थी, लेकिन पुलिस फारबिसगंज के उस कारोबारी तक या फिर इस गिरोह को संरक्षण दे रहे लोगों तक पहुंचने की जहमत पुलिस नहीं उठा सकी है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT