150 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार भारतीय नागरिक नेपाल में गिरफ्तार
भारत से ब्राउन शुगर लेकर जा रहे थे नेपाल
गिरफ्तार सभी तीन महिलाएं व एक पुरुष पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग के निवासी
विज्ञापन
जोगबनी (voice4bihar news)। भारत से नेपाल में ब्राउन शुगर ले कर गई चार महिलाओं व एक पुरुष को नेपाल पुलिस ने हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एक नंबर प्रदेश पुलिस कार्यालय के नारकोटिक्स विभाग की टीम ने एक महिला एक पुरूष को सुनसरी जिले के धरान के बस पार्क के भानुचौक स्थित रहे तेह्रथुम होटल एण्ड लज के106 नम्बर के रूम से हिरासत में लिया है।
नेपाल के धरान से हिरासत में लिये गए लोगों की पहचान दार्जलिंग निवासी 31 वर्षीय बिशन घले व इसकी श्रीमती 22 वर्षीया पुन्य तमांग के रूप में हुई है । इन दोनों के पास से 6 ग्राम 80 मिलिग्राम ब्राउन शुगर मिलने की बात पुलिस ने कही है वही मंगलवार को झापा के मेचिनगर नगरपालिका वार्ड संख्या 15 फडानि स्थित कासघारी से ब्राउन शुगर के साथ दार्जलिंग निवासी 27 वर्षीया सुनिता हेमरम व 32 वर्षीया अनिता हेमरम को 159 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार करने की बात की गयी है। यह जानकारी एक नम्बर प्रदेश के पुलिस कार्यालय बिराटनगर ने दी है ।