कोढ़ा -कटिहार मार्ग पर दिघरी पेट्रोल पंप के पास दुर्घटना
कटिहार (Voice4bihar News)| बिहार के कटिहार में सोमवार की रात भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड के क्षेत्र अंतर्गत एनएच- 81 पर हुई, जहां दिघरी पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने सामने से आ रही सवारी से भरे आटो को रौंद दिया। इस हादसे में मारे गए सभी सात लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। सभी मृतक खेरिया गांव के निवासी हैं।
रात 8:30 बजे के करीब हुई दुर्घटना
यह घटना सोमवार को लगभग रात साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है। मृतक के परिजन पंचायत सचिव नीरज ठाकुर ने बताया कि मेरे घर के स्वजन टेम्पो पर सवार होकर कटिहार रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। उन्हें आज रात अगरतला एक्सप्रेस पकड़कर मध्य प्रदेश के इटारसी जाना था। स्टेशन पहुंचने के पहले ही सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
विज्ञापन
घटना की खबर सुनकर उग्र हुए ग्रामीण
इस दुर्घटना में मारे गए लोगों में धनजंय ठाकुर, अरूण ठाकुर, उर्मिला देवी, लालू, मुखर्जी, गोलू और चालक पप्पू पासवान शामिल हैं। दूसरी ओर एक ही परिवार के सात लोगों की मौत की खबर सुनकर ग्रामीण उग्र हो गए।

कटिहार के पुलिस कप्तान जितेन्द्र कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है। कोलासी और कोढ़ा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। देर रात तक ग्रामीणों का आक्रोश प्रदर्शन जारी था। एक तरफ पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई, वहीं घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है।
Comments are closed.