रोहतास में तेजाब कांड पीड़िता की मौत, 3 माह तक मौत से जूझती रही किशोरी
29 सितम्बर को घर में भोजन पका रही नेहा पर रात में फेंकी गयी थी तेजाब
पीड़िता की मां के फर्द ब्यान पर अज्ञात के विरूद्ध दर्ज हुयी थी प्राथमिकी
प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार हुआ था आरोपी
रोहतास से अभिषेक कुमार सुमन के साथ बजरंगी कुमार की रिपोर्ट
Voice4bihar News. रोहतास जिले के सनसनीखेज तेजाब कांड में पीड़ित किशोरी ने करीब 3 माह तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद आखिरकार दम तोड़ दिया। मानवता को झकझोर देने वाली इस वारदात को बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में विगत 29 सितम्बर को अंजाम दिया गया था, जहां रात 9:00 बजे भूल्लू साह के घर में भोजन पका रही उनकी बेटी नेहा को अज्ञात शोहदों ने तेजाब से नहला दिया था।
विज्ञापन
रात के अंधेरे में घर में घुसकर तेजाब डालने वालों को पीड़िता व परिवार वाले पहचान नहीं सके। न्याय की उम्मीद के साथ तेजाब पीड़िता नेहा की जिंदगी बचाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ते परिवार को आज बड़ा धक्का लगा जब नेहा कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गयी। नेहा की मौत की खबर तेजी से सोशल मीडिया पर फैल चुकी है। हालांकि इस मामले में भूल्लू साह की पत्नी कांति देवी के फर्द बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध 4 अक्टूबर को धारा-307/326ए/326बी /120बी भारतीय दंड संहिता के तहत बिक्रमगंज थाना कांड संख्या 466/22 दर्ज किया गया है।
इस मामले में रोहतास पुलिस कप्तान आशीष भारती के निर्देश पर गठित एसआईटी ने शिवपुरी गांव निवासी रामलाल साह के पुत्र सुमन्त साह को प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया था। अनुसंधान के दौरान आपसी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिए जाने का खुलासा पुलिस कप्तान आशीष भारती ने किया था।
साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपराध स्वीकार करने सहित उसकी निशानदेही पर घटना को अंजाम दिए जाने के बाद शेष बचे तेजाब के अलावे तेजाब रखने के बर्तन और बैटरी को भी बरामद करने का दावा पुलिस ने किया था। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज कर मामले का शत प्रतिशत उद्भेदन का दावा किया था।
इस मामले में प्रभावी अनुसंधान त्वरित गति से कराकर आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश भी पुलिस कप्तान द्वारा देते हुए मामले में स्पीडी ट्रायल कराने की जानकारी भी मीडिया को दी गयी थी। लेकिन अब जब तेजाब कांड पीडिता की मौत हो चुकी है ऐसे में पुलिस महकमे द्वारा परिवर्तित धारा 302 के तहत आरोप पत्र समर्पित करना निश्चित है। पीडिता का इलाज जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कालेज में चल रहा था।