पटना (voice4bihar desk)। राज्य सरकार ने शनिवार को पांच आईएएस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है। मुंगेर और सीतामढ़ी की डीएम को पटना बुला लिया गया है जबकि जहानाबाद के डीएम को मुंगेर भेजा गया है।

विज्ञापन
सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव कन्हैया लाल साह के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के मुताबिक सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव हिमांशु कुमार राय को जहानाबाद का जिला पदाधिकारी, समाहर्ता और जिला दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि इस पद पर तैनात नवीन कुमार को मुंगेर स्थानांतरित कर दिया गया है।

वित्त विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार यादव को सीतामढ़ी का जिला पदाधिकारी, समाहर्ता और जिला दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि सीतामढ़ी में इसी पद पर पदस्थापित अभिलाषा कुमारी शर्मा को वित्त विभाग में संयुक्त सचिव का दायित्व सौंपा गया है। मुंगेर की निवर्तमान जिला पदाधिकारी रचना पाटिल को सामान्य प्रशासन विभाग का अपर सचिव बनाया गया है।
Comments are closed.