रोहतास जिले में एक दर्जन स्वास्थ्य प्रबंधकों का तबादला
कोरोना वैक्सीनेशन सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में होगा सुधार
जिला स्वास्थ्य समिति व डीएम ने जारी किया तबादला का आदेश
कई स्वास्थ्य प्रबंधक को तबादले के साथ मिला अतिरिक्त प्रभार
अभिषेक कुमार के साथ बजरंगी कुमार सुमन की रिपोर्ट
विज्ञापन
सासाराम (voice4bihar news)। रोहतास जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में पदस्थापित एक दर्जन स्वास्थ्य प्रबंधकों का स्थानांतरण जिला स्वास्थ्य समिति ने किया है। रोहतास जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने के उद्देश्य से ये तबादले किये गए हैं। जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष के तौर पर जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और समिति के बतौर सचिव सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार और जिलाधिकारी रोहतास के संयुक्त हस्ताक्षर से तबादले का पत्र जारी हुआ है।
शनिवार को जारी तबादले की सूची में स्वास्थ्य प्रबंधक शमशाद अहमद का तबादला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डेहरी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिनारा किया गया है, जबकि मनोज शर्मा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकोढी गोला से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर, मोहम्मद मुस्तकीम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेनारी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकोढ़ी गोला, संदीप कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर, अमरेंद्र कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिनारा से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौथू भेजा गया है।
इसी तरह स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवसागर, मो. इरफान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यपुरा, मुकेश कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नासरीगंज से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोखा, राजीव कुमार सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोखा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ, प्रदीप कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोहतास से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेनारी, प्रवीण कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवसागर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सासाराम स्थानांतरित किया गया है।
स्वास्थ्य प्रबंधक मतिउर रहमान ताज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौथू से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस स्थानांतरित किया गया है जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोहतास के बीसीएम आजाद कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोहतास के स्वास्थ्य प्रबंधक का वित्तीय प्रभार सहित अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डेहरी के बीसीएम मंगल मंजेश मनाओ को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डेहरी के प्रबंधक का वित्तीय प्रभार सहित अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, रेफरल अस्पताल नासरीगंज के अस्पताल प्रबंधक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नासरीगंज के बीएचएम का वित्तीय प्रभार सहित अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।