सिख समाज ने जमशेदपुर के सांसद विद्युत महतो का किया धन्यवाद
रांची (voice4bihar desk)। जलियांवाला बाग़ ट्रेन का 21 जून से परिचालन फिर से शुरू करवाने के सफल प्रयास के लिये सिख समाज की ओर से सांसद विद्युत वरण महतो को अंगवस्त्र पहना कर एवं मुंह मीठा करा कर उनका अभिनंदन एवं धन्यवाद किया। मौके पर सिख समाज के कुलवंत सिंह बंटी, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा, सतबीर सिंह सोमू, चंचल भाटिया, सुखविंदर सिंह साबी, इंदरजीत सिंह और मंदीप सिंह मौजूद थे।
विज्ञापन
जैसा कि ज्ञात है पिछले एक वर्ष से ज्यादा समय से कोरोना महामारी के कारण टाटानगर से पंजाब के लिये ट्रेन का परिचालन बंद था। सिख समुदाय के लोगों को धार्मिक स्थलों के साथ साथ अपने निजी कारणों के लिये भी जाने में काफी परेशानी थी। सांसद विद्युत वरण महतो के प्रयास से फिर से ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि वे जल्द ही टाटा-जम्मूतवी ट्रेन का भी परिचालन शुरू करवाने का प्रयास करेंगे।