पटना (Voice4bihar desk)। राज्य सरकार ने आरक्षी अधीक्षक (SP) स्तर के तीन IPS अफसरों का तबादला कर दिया है। समस्तीपुर के आरक्षी अधीक्षक विकास वर्मन को पटना रेल का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है जबकि वर्तमान में पटना रेल के आरक्षी अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी को मुंगेर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। मुंगेर के पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लो को समस्तीपुर का आरक्षी अधीक्षक बनाया गया है। गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी।