रोहतास से अभिषेक कुमार के साथ बजरंगी कुमार सुमन की रिपोर्ट
सासाराम (voice4bihar)। युवा जदयू के रोहतास जिलाध्यक्ष अभिषेक पटेल ने जिले के 19 प्रखंड अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है।

विज्ञापन
चंदन सिंह को बिक्रमगंज, विशाल कुमार को नासरीगंज, अनूप कुमार को काराकाट, मनोज कुशवाहा को संझौली, जितेंद्र कुमार को नोखा, चंदन श्रीवास्तव को राजपुर, आनंद कुमार को अकोढ़ीगोला, मनीष कुमार को डेहरी, संतोष कुशवाहा को तिलौथू, कमलेश गुप्ता को नौहट्टा, अनूप चौधरी को रोहतास, दीपक चौबे को शिवसागर, रमेश प्रसाद प्रजापति को चेनारी, ज्योति प्रकाश को करगहर, अरुण कुशवाहा को दिनारा, अखलाक अहमद को दावथ, मजहर आलम को सूर्यपुरा, राकेश कुमार पटेल को कोचस और शशिकांत कुशवाहा को सासाराम का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है।

नगर अध्यक्ष सहित विधानसभा प्रभारी भी मनोनीत
इसके अलावा गुड्डू महाराणा को डेहरी नगर, राजकुमार संटू को सासाराम नगर और सोनू सिंह को बिक्रमगंज का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है । साथ ही रोहतास जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी का भी मनोनय किया गया है। बब्लू ब्राम्हण को काराकाट, भूपेंद्र खरवार को दिनारा, तौसीफ आलम को सासाराम, अमित पटेल को करगहर, देवेंद्र गुप्ता को डेहरी, रिजवान फिरदौस को नोखा और अखिलेश तिवारी को चेनारी विधानसभा का प्रभारी मनोनीत किया गया है।