Header 300×250 Mobile

बिहार में कोरोना से 24 घंटे में 105 मरे

मृतकों में बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ओपी साह और वरिष्ठ पत्रकार सुनील पांडेय भी शामिल

- Sponsored -

722

- Sponsored -

- sponsored -

पटना (voice4bihar desk)।  बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना से रिकॉर्ड 105 लोगों की मौत हुई है। इनमें बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ओपी साह और वरिष्ठ पत्रकार सुनील पांडेय भी शामिल हैं। इसके पहले एक दिन में अधिकतम मौत का आंकड़ा 97 था। बिहार में लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने पांच से 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन का एलान किया है। पर इस बीच संक्रमण से लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में 14794 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें 2681 मरीजों के साथ पटना अब भी टॉप पर बना हुआ है।

ओपी शाह

विज्ञापन

सुनील कुमार पांडेय

गया 767, वैशाली 637, नालंदा 618, जमुई 538, औरंगाबाद 534, पश्चिम चंपारण 516, समस्तीपुर 498, बेगूसराय 462, मुजफ्फरपुर 461, सारण 457, भागलपुर 417, मधुबनी 411, गोपालगंज 391, पूर्णिया 371, सीवान 348, शेखपुरा 328, सुपौल और सहरसा 323-323, खगड़िया 321, मधेपुरा 299, दरभंगा 290, नवादा 287, कटिहार 245, पूर्वी चंपारण 232, रोहतास 223, भोजपुर 201, अररिया 187, शिवहर 178, मुंगेर 170, सीतामढ़ी 166, किशनगंज 164, अरवल 145, बक्सर 132, बांका 112, कैमूर 106 और लखीसराय में 103 नये कोरोना मरीज मिले हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT