Header 300×250 Mobile

डीएलएड सहित मैट्रिक व इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षाएं स्थगित

- Sponsored -

694

- sponsored -

- Sponsored -

पटना (voice4bihar desk)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आगामी दिनों में होने वाली अपनी तीन परीक्षाएं स्थगित कर दी है। स्थगित परीक्षाओं में डीएलएड विशेष परीक्षा 2020, इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2021 और माध्यमिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2021 शामिल हैं। इनमें डीएलएड विशेष परीक्षा 2020 का आयोजन 26 अप्रैल से 30 अप्रैल 2121 तक, इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2021 का आयोजन 29 अप्रैल से 10 मई तक और माध्यमिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2021 का आयोजन पांच मई से आठ मई तक किया जाना था। इन परीक्षाओं को अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया गया है।

विज्ञापन

जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने भी स्थगित कीं परीक्षाएं

इसके साथ ही जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा ने भी आगामी दिनों में होने वाली अपनी कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। विश्वविद्यालय ने अपनी जिन परीक्षाओं का स्थगित किया है उनमें स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर सत्र 2017-19 की परीक्षा 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक आयोजित होने वाली थी। इसके अलावा 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक चलने वाली बीटेक चतुर्थ वर्ष विशेष परीक्षा 2018 तथा एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर विशेष परीक्षा 2018 को भी अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। माना जा रहा है कि कोरोना महामारी का कहर कम होने के बाद जून अथवा जुलाई में इन परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT