पटना (voice4bihar desk)। कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के खौफ के बीच बिहार में पंचायत चुनाव की डुगडुगी एक बार फिर बज गयी है। बिहार निर्वाचन कार्यालय ने तय किया है कि बिहार में पंचायत चुनाव दस चरणों में होंगे। इस बार सभी दस चरणों में मतदान तो पूर्व की भांति अलग-अलग तारीखों में होंगे ही, गिनती भी सभी चरणों की अलग-अलग होगी।
प्रथम चरण के मतदान की अधिसूचना तीन अगस्त को जारी होगी जबकि दसवें चरण की मतगणना तीन नवंबर को होगी। यानी बिहार में पंचायत चुनाव की पूरी प्रक्रिया तीन अगस्त से शुरू होकर तीन नवंबर तक चलेगी। इस दौरान मुहर्रम, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, चेहल्लुम, दुर्गापूजा, दीपावली और छठ जैसे पर्व-त्योहार भी होंगे।
27 अगस्त को होगा पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान
चुनाव कार्यालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, प्रथम चरण की अधिसूचना तीन अगस्त को जारी होगी। नामांकन चार से 10 अगस्त तक होगा। नामांकन की जांच 13 अगस्त, नाम वापसी की अंतिम तारिख 16 अगस्त है और इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये जायेंगे। 27 अगस्त को मतदान और 29 व 30 अगस्त को मतगणना होगी।
दूसरे चरण की अधिसूचना छह अगस्त को जारी होगी। नामांकन सात से 13 अगस्त तक होगा। नामांकन की जांच 16 अगस्त, नाम वापसी की अंतिम तारिख 18 अगस्त है और इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये जायेंगे। 31 अगस्त को मतदान और 2 व 3 सितंबर को मतगणना होगी।
तीसरे चरण की अधिसूचना 16 अगस्त को जारी होगी। नामांकन 17 से 23 अगस्त तक होगा। नामांकन की जांच 26 अगस्त, नाम वापसी की अंतिम तारिख 28 अगस्त है और इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये जायेंगे। 10 सितंबर को मतदान और 12 व 13 सितंबर को मतगणना होगी।
विज्ञापन
चौथे चरण की अधिसूचना 20 अगस्त को जारी होगी। नामांकन 21 से 27 अगस्त तक होगा। नामांकन की जांच 31 अगस्त, नाम वापसी की अंतिम तारिख 2 सितंबर है और इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये जायेंगे। 14 सितंबर को मतदान और 16 व 17 सितंबर को मतगणना होगी।
पांचवें चरण की अधिसूचना एक सितंबर को जारी होगी। नामांकन 2 से 8 सितंबर तक होगा। नामांकन की जांच 11 सितंबर, नाम वापसी की अंतिम तारिख 13 सितंबर है और इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये जायेंगे। 24 सितंबर को मतदान और 26 व 27 सितंबर को मतगणना होगी।
छठे चरण की अधिसूचना 6 सितंबर को जारी होगी। नामांकन 7 से 13 सितंबर तक होगा। नामांकन की जांच 16 सितंबर, नाम वापसी की अंतिम तारिख 18 सितंबर है। इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये जायेंगे। 30 सितंबर को मतदान और 2 व 3 अक्टूबर को मतगणना होगी।
सातवें चरण की अधिसूचना 13 सितंबर को जारी होगी। नामांकन 14 से 20 सितंबर तक होगा। नामांकन की जांच 23 सितंबर, नाम वापसी की अंतिम तारिख 25 सितंबर है। इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये जायेंगे। 8 अक्टूबर को मतदान और 10 व 11 अक्टूबर को मतगणना होगी।
आठवें चरण की अधिसूचना 24 सितंबर को जारी होगी। नामांकन 25 सितंबर से एक अक्टूबर तक होगा। नामांकन की जांच 4 अक्टूबर, नाम वापसी की अंतिम तारिख 6 अक्टूबर है। इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये जायेंगे। 18 अक्टूबर को मतदान और 20 व 21 अक्टूबर को मतगणना होगी।
नौवें चरण की अधिसूचना 29 सितंबर को जारी होगी। नामांकन 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक होगा। नामांकन की जांच 9 अक्टूबर, नाम वापसी की अंतिम तारिख 11 अक्टूबर है। इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये जायेंगे। 22 अक्टूबर को मतदान और 24 व 25 अक्टूबर को मतगणना होगी।
अंतिम यानी दसवें चरण की अधिसूचना 4 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन 6 से 11 अक्टूबर तक होगा। नामांकन की जांच 16 अक्टूबर, नाम वापसी की अंतिम तारिख 18 अक्टूबर है। इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये जायेंगे। 31 अक्टूबर को मतदान और 2 व 3 नवंबर को मतगणना होगी।