Header 300×250 Mobile

तेजस्वी ने खोलकर रख दीं रामसूरत राय के झूठ की परतें

- Sponsored -

789

- sponsored -

- Sponsored -

पटना (voice4bihar desk)। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर नीतीश सरकार में भाजपा कोटे के मंत्री रामसूरत राय के झूठ की परत दर परत खोल कर रख दी। मुजफ्फरपुर के बोचहा थाना क्षेत्र में स्थित स्कूल अर्जुन मेमोरियल ज्ञान विद्या मंदिर से एक ट्रक शराब बरामदगी के मामले में नेता प्रतिपक्ष ने मंत्री रामसूरत राय पर अब तक लगातार झूठ बोलने का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की।

तेजस्वी ने मंत्री के इस स्कूल से किसी प्रकार का संबंध नहीं होने के बयान को लेकर कहा कि अगर उन्होंने या उनके भाई ने यह जमीन किसी को लीज पर दी है तो वे इसका एग्रीमेंट पेपर मीडिया के सामने या विधानसभा में रखें। साथ ही इस एग्रीमेंट के बदले जिस खाते में पैसे जमा हुए हैं उसकी भी जानकारी सार्वजनिक करें।

तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो भी बात कही उसके समर्थन में दस्तावेज भी पेश किया। तेजस्वी ने बताया कि जिस जमीन पर स्कूल का भवन बना हुआ है उसका बिजली बिल प्रेमचंद लोक उर्फ हंसलाल राय के नाम से आता है। बिल में प्रेमचंद लोक उर्फ हंसलाल राय के पिता का नाम अर्जुन राय अंकित है। स्कूल का नाम भी अर्जुन मेमोरियल ज्ञान विद्या मंदिर है। प्रेमचंद लोक उर्फ हंसलाल राय मंत्री रामसूरत राय के भाई हैं।

तेजस्वी ने सवाल किया कि अगर कोई लीज पर किसी को स्कूल खोलने के लिए जमीन देगा तो स्कूल खोलने वाला जमीन मालिक के पिता के नाम पर स्कूल क्यों खोलेगा। फिर भी अगर रामयूरत राय की बातों में सच्चाई है तो वे स्कूल संचालक से किये गये एग्रीमेंट का पेपर और उसके बदले मिली राशि के संबंध में दस्तावेज सार्वजिनक करें।

जिसने स्कूल परिसर में शराब से भरा ट्रक आने की सूचना दी पुलिस ने उसी को भेजा जेल

तेजस्वी यादव ने बताया कि घटना आठ नवंबर की रात की है। उस रात हरियाणा नंबर के ट्रक से पिकअप पर शराब अनलोड की जा रही थी। स्कूल के हेडमास्टर अमरेंद्र कुमार कुशवाहा को जब इसकी जानकारी हुई तो वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले स्कूल के व्यवस्थापक प्रेमचंद लोक उर्फ हंसलाल राय को मोबाइल फोन के जरिये इसकी सूचना देनी चाही। पर, उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

विज्ञापन

इसके बाद कुशवाहा ने बोचहा थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी। उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शराब से भरे ट्रक, पिकअप और एक लग्जरी कार को मौके से जब्त कर ले गयी। साथ में पुलिस अमरेंद्र कुशवाहा को भी ले गयी जिन्हें बाद में मुख्य आरोपित बना कर जेल भेज दिया गया।

रामसूरत राय स्कूल के मालिक और उनके भाई प्रेमचंद लोक उर्फ हंसलाल राय व्यवस्थापक हैं : तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा कि बिहार के कई निजी भवनों में शराब मिलने के बाद थाने खुल गये हैं पर इस स्कूल या इसके मालिक पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। उन्होंने मंत्री रामसूरत राय को स्कूल का मालिक और उनके भाई प्रेमचंद लोक उर्फ हंसलाल राय को स्कूल का व्यवस्थापक बताते हुए कहा कि अगर स्कूल से इनका कोई संबंध नहीं होता तो पुलिस इसके खिलाफ भी वही कार्रवाई करती जो आम तौर पर करती है।

तेजस्वी ने बताया कि 2017 में खुले इस स्कूल का उद्घाटन राम सूरत राय ने किया था। उद्घाटन समारोह में उन्होंने प्राइज भी वितरित किये थे। तेजस्वी ने इससे जुड़ी तस्वीरें भी मीडिया को दिखायी। उन्होंने कहा कि मंत्री रामसूरत राय कह रहे हैं कि 10 सालों से उनका अपने भाई से कोई संबंध नहीं है। पर स्कूल के उद्घाटन समारोह की इस तस्वीर में रामसूरत राय और उनके भाई प्रेमचंद लोक उर्फ हंसलाल राय साथ-साथ दिख रहे हैं।

अमरेंद्र के भाई ने बताया जान का खतरा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद अमरेंद्र कुशवाहा के भाई अंशु भास्कर ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले की सही जांच कराने के लिए थाने से लेकर डीजीपी तक को पत्र लिखकर अनुरोध किया पर कहीं से न्याय नहीं मिला। इस मामले के विधानसभा में उठने के बाद 11 मार्च को मुजफ्फरपुर में अपाचे बाइक सवार दो लोगों ने उन्हें परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी।

उन्होंने कहा कि बाइक सवार लोगों ने चेहरे को ढंक रखा था जिससे वे उन्हें पहचान नहीं सके। धमकी देने वालों ने कहा कि अपने भाई अमरेंद्र को बता दो कि पूरे मामले को खुद पर ले ले नहीं तो पूरे परिवार को खत्म कर दिया जायेगा। अंशु भास्कर ने कहा कि आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उन पर और उनके परिवार पर खतरा और बढ़ गया है।

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT