Header 300×250 Mobile

कैश वैन लूटकांड : साढ़े नौ लाख रुपये सहित दो गिरफ्तार

- Sponsored -

824

- Sponsored -

- sponsored -

सुपौल (voice4bihar desk)। सुपौल पुलिस ने त्रिवेणीगंज में लूटे गये कैशवैन मामले में लूटे गये साढ़े नौ लाख रुपये सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि कैश वैन लूट के दौरान अपराधियों ने गार्ड की गोली मारकर हत्या कर थी।

बताते चलें कि एक फरबरी को जदिया थानाक्षेत्र अंतर्गत जदिया बाजार में के एटीएम में पैसा फीड करने के क्रम में पूर्व से घात लगाये अपराधकर्मियों ने कैश वैन के गार्ड की सरेआम हत्या कर 45 लाख रूपये लूट लिये थे। घटना के बाद एसपी मनोज कुमार ने स्थल का भ्रमण किया और एसआईटी का गठन कर मामले की जांच शुरू करने का निर्देश दिया। वीरपुर डीएसपी रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया।

विज्ञापन

वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर एसआईटी ने छापेमारी कर अंतरजिला लुटेरा गिरोह के अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की। बताया गया कि इस अंतर जिला लूट गिरोह का नेटवर्क अररिया, पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा आदि क्षेत्रों में फैला हुआ है। गिरोह के बदमाश कई टीमों में घूम-घूम कर इस तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। गिरोह के लगभग सभी बदमाशों की पहचान हो गयी है।

विषेष टीम ने छापामारी के क्रम में मधेपुरा के राजेश कुमार उर्फ राजेश कुमार मंडल को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर अटैची के साथ 9,47,500 रुपये बरामद किया। वहीं दूसरे अपराधी जदिया थाना क्षेत्र के श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों अपराधियों ने जदिया एटीएम लूटकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। सभी अपराधियों के विरूद्ध घटना में शामिल होने का पर्याप्त वैज्ञानिक साक्ष्य पाया गया है।

गिरफ्तार दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बताया गया है कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त को सजा दिलाने हेतु कांड का त्वरित निष्पादन कराया जायेगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored