Header 300×250 Mobile

एनएमसीएच में 16 कोरोना संक्रमितों की टूट गयी सांसों की डोर

मरने वालों में 27 साल के युवा से लेकर 91 साल के बुजुर्ग तक शामिल

- Sponsored -

798

- Sponsored -

- sponsored -

पटना (voice4bihar desk)। पिछले 24 घंटे में एनएमसीएच में 16 कोरोना सक्रमितों की सांसों की डूर टूट गयी है। मरने वालों में 27 साल के युवा से लेकर 91 साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं। एनएमसीएच की ओर से जारी डेली बुलेटिन में बताया गया है कि अस्पताल के 500 में से 407 बेड फुल हैं। यहां कुल 93 बेड खाली हैं पर इनमें ऑक्सीजन की सुविधा नहीं है। अस्पताल से पिछले 24 घंटे में 35 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जबकि 54 नये मरीजों को भर्ती किया गया।

विज्ञापन

अस्पताल में पिछले 24 घंटे में मरने वाले कोरोना संक्रमितों में सीतामढ़ी के 46 वर्षीय राजीव कुमार, मुंगेर के 59 वर्षीय हेमंत कुमार साह और गया के 52 वर्षीय अमिय भूषण चंद्र के अलावा शेष सभी 14 पटना जिले के रहने वाले हैं।

इनमें पटना के 67 वर्षीय अनूप कुमार, पटना के ही 71 वर्षीय विश्वनाथ प्रसाद, पटना सिटी के 53 वर्षीय अजीत कुमार गुप्ता, लंगूर गली के 61 वर्षीय सुशील कुमार सोनी, सबलपुर के 27 साल के अजय कुमार, राजीवनगर के 63 वर्षीय दीपक लाल, गर्दनीबाग के 57 वर्षीय मनोज कुमार, मालसलामी के 48 वर्षीय कृष्णा गुप्ता, चैलीटाल के 91 वर्षीय सत्य नारायण सिंह, सुल्तानगंज के 54 वर्षीय पृथ्वी राज, जगनपुरा के 50 वर्षीय वीरेंद्र कुमार, खगौल के 53 वर्षीय मनोज कुमार विश्वकर्मा और पटना की 60 वर्षीया सुधा शर्मा शामिल हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT