इंटर परीक्षा में अंक बढ़ाने के नाम पर ठगने वाले धराये
दो साइबर ठग गिरफ्तार, डाटा लीक करने वाले तक पहुंचेगी पुलिस
शेखपुरा (voice4bihar desk)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित परीक्षाओं में अंक बढ़ाने के नाम पर ठगने वाला गिरोह सक्रिय है। शेखपुरा की पुलिस ने ऐसे ही गिरोह के दो ठगों को दबोचा है। दोनों इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में अंक बढ़ाने के नाम पर लोगों को ठगते थे। मामले की आंच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति तक पहुंच सकती है। पुलिस परीक्षार्थियों के डाटा लीक करने वालों की पहचान में जुट गयी है।
एसपी कार्तिकेय शर्मा द्वारा गठित विशेष पुलिस टीम ने जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड के अस्थाना गांव से दो साइबर ठगों सतीश कुमार और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 13 मोबाइल, एक लैपटॉप, बड़ी संख्या में बैंक पासबुक, एटीएम और बिहार विधालय परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों के नाम, पता, मोबाइल नम्बर और विद्यालय के नाम आदि अंकित कागजात बरामद किये गये हैं। इस धंधे की कमाई से खरीदी गयी बाइक भी पुलिस ने जब्त की है।
विज्ञापन
घटना का मुख्य सरगना पांची गाव निवासी तिरंजू महतो अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। साइबर ठग अब तक इस मामले में लगभग 10 लाख रुपये की ठगी कर चुके हैं। गिरोह अब तक 300 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुका है। एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी मीडिया को दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के क्रम में इन लोगों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। साइबर ठगों ने बताया कि परीक्षा में शामिल छात्रों को फोन कर वे कम नंबर आने की जानकारी देते थे। प्रमाण के रूप में उन्हें फोटोशोप के माध्यम से फर्जी मार्कशीट उपलब्ध कराते थे। नम्बर बढाने के लिए चार से पांच हजार रुपये देने के बाद उन्हें दूसरा अंक पत्र भेज देते थे। बैंक खाते में रुपये आते ही पांची गाव का ऋषिकेश कुमार एटीएम से उसकी निकासी कर लेता था। पांची गाव का ही तिरंजू महतो समिति से सम्बन्धित परीक्षार्थियों के डाटाबेस उपलब्ध कराता था।