अमेरिकन एम्बेसी और लीड इंडिया की ओर से किया गया था कार्यक्रम
voice4bihar desk. अमेरिकन एम्बेसी और लीड इंडिया की ओर से आयोजित कार्यक्रम “यूथ एंगेजमेंट फॉर सोशल एक्शन” के तहत् बिहार में पटना निवासी अनिकेत झा का चयन दो राउंड की सफलता के बाद हुआ। पूरे देश से इस कार्यक्रम में 646 लोगों ने भाग लिया था, जिसमें से 75 लोग चयनित हुए है एवं उनमें से बिहार से अनिकेत झा का चयन हुआ। यह बिहार के लिए गर्व की बात है।
विज्ञापन
उधर भाजपा पटना महानगर मीडिया प्रभारी जय प्रकाश ने अनिकेत झा के चयन पर बधाई देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम मुख्य रूप से सामाजिक कार्यों से जुड़े युवाओं के लिए है एवं अनिकेत झा अभी भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हैं। साथ ही अनिकेत पूर्व में भाजयुमो पटना महानगर के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
अपनी सफलता से उत्साहित अनिकेत झा ने बताया कि उन्हें यह जानकारी पहले झंझारपुर से भाजपा विधायक एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा के माध्यम से मिली एवं बाद में अमेरिकन एम्बेसी की ओर से भेजे गए ईमेल भी प्राप्त हुआ। इस कामयाबी पर अनिकेत को बधाई देने वालों का तांता लगा है।
Comments are closed.