Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

उड़ीसा का अपराधी बिहार में गिरफ्तार, भारी मात्रा में ज्वेलरी बरामद

रोहतास जिले के दिनारा बाजार में ज्वेलरी चोरी की फिराक में घूम रहा था शख्स

550

- sponsored -

- Sponsored -

पुलिस ने की छापेमारी तो भागने का किया प्रयास, सुरक्षाबलों ने खदेड़कर पकड़ा

उड़ीसा के जाजपुर जिला अंतर्गत कोराई थाना क्षेत्र का रहने वाला है महेश बाबू राव

अभिषेक कुमार के साथ बजरंगी कुमार की रिपोर्ट

विज्ञापन

सासाराम (voice4bihar news)। रोहतास की दिनारा पुलिस ने दिनारा बाजार में गश्ती के दौरान ज्वेलर्स बाजार इलाके से एक अपराधी को दबोचा है। गिरफ्तार अपराधी उड़ीसा के जाजपुर जिला अंतर्गत कोराई थाना क्षेत्र के पूर्बाकोट निवासी कुंडल राव का पुत्र महेश बाबू राव बताया जा रहा है। दबोचे गये अपराधी के पास से मास्टर चाबी सहित महिलाओं के आभूषण बरामद हुए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह शख्स संदिग्ध रुप से दिनारा बाजार में ज्वेलरी दुकान के पास घूम रहा था और दुकान में चोरी की योजना बना रहा था। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने छापेमारी की तो एकता ज्वेलर्स के पास एक शख्स बैग लेकर भाग रहा था। पुलिस ने उसे पकड़कर बैग की जांच की तो उसमें से सोने की अंगूठी, कनबाली, नथिया सहित चांदी की बिछिया और पायल बरामद किया है।

बहरहाल गिरफ्त में लिए गए अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि इसका बिहार से क्या कनेक्शन है? पूछताछ में स्थानीय संरक्षणदाताओं सहित गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान करने में जुटी है। रोहतास एसपी आशीष भारती ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Comments are closed.