Header 300×250 Mobile

चेकपोस्ट पर जाम में फंसे यात्री बस में मासूम ने दम तोड़ा

झारखंड से शराब की आवक रोकने के लिए उत्पाद विभाग कर रहा था जांच

- Sponsored -

321

- sponsored -

- Sponsored -

बिहार-झारखंड की सीमा पर वाहनों की तलाशी के कारण पांच घंटे तक लगा रहा जाम

नवादा (voice4bihar news)। झारखंड की राजधानी रांची से बिहार के बख्तियारपुर लौट रही एक बस में दम घुटने से दो माह के मासूम की मौत हो गयी। घटना नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के घाटी में हुई, जहां वाहनों की तलाशी के कारण पांच घंटे तक सड़क जाम रही, जिसमें यह यात्री बस फंसी थी। बस में बैठे एक यात्री ने इसका वीडियो शूट कर भेजा है, जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।

मंगलवार की सुबह नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के घाटी में वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इसकी वजह से कई किलोमीटर लंबा जाम लगा था। इसी में रांची से बख्तियारपुर आ रही जीवन ज्योति बस संख्या जेएच 09 एक्स 3587 भी फंसी थी। जाम में फंसे होने के कारण बस में सवार 2 महीने के बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई । बच्चे की मौत के बाद बस में सवार यात्रियों में गुस्सा भर आया। पास बैठे एक यात्री ने घटना का वीडियो शूट किया है ।

वीडियो बनाकर यात्री ने डीएम से की मार्मिक अपील

विज्ञापन

वीडियो में स्पष्ट रूप से कहा जा रहा है कि रजौली चेक पोस्ट पर जांच होने की वजह से बस 5 घंटे से घाटी में जाम में फंसी हुई है। खाना-पानी नहीं मिलने के कारण और सफोकेशन से मासूम का दम घुट गया। बस में बैठे यात्री ने वीडियो बनाते समय नवादा के डीएम से आग्रह किया है कि इसे तुरंत संज्ञान में लेकर जाम को हटवाएं और यात्री बसों को आसानी से निकलने दें नहीं तो और भी जानें जा सकती है । वीडियो में बताया जा रहा है कि यह बच्चा अपनी दादी सरिता देवी और मां के साथ घर लौट रहा था ।

मासूम की मौत का वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है । बताया जाता है कि बच्चे के परिजन नवादा के निजी क्लीनिक में दिखाने के लिए बस से उतरे थे, लेकिन वहां के डॉक्टर ने बच्चे को देखते ही कहा कि इसकी मौत करीब 2 घंटे पहले ही हो चुकी है । बाद में मीडियाकर्मियों ने इसकी पड़ताल की तो बस में सवार लोगों से पता चला है कि बच्चे के परिजन गिरियक में ही उतर गए थे ।

उत्पाद इंस्पेक्टर ने कहा- हम कुछ नहीं कर सकते

बताते चलें कि रजौली चेकपोस्ट पर होली पर्व में शराब की खेप बिहार में ना प्रवेश करे इसको लेकर पिछले 3 दिनों से झारखंड की ओर से आने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है । इसी वजह से महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है । जाम के कारण वाहनों की गति बहुत धीमी है। रजौली चेक पोस्ट पर जांच कर रहे उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार ने बताया कि डीएम के आदेश पर जांच की जा रही है, जिसमें हम लोग कुछ नहीं कर सकते हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT