राजगीर में 26 मार्च से लें 8 सीटर रोपवे का मजा
रत्नागिरी पर्वत पर स्थित विश्व शांति स्तूप तक जाना अब हुआ और आसान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन
राजगीर ( voice4bihar news ) । देश-दुनिया को शांति का मार्ग दिखाने के मकसद से राजगीर के रत्नागिरी पर्वत पर स्थित विश्व शांति स्तूप तक जाने का मार्ग अब और भी सुगम हो जाएगा। इस उद्देश्य से राजगीर में नवनिर्मित 8 सीटर रोपवे के उद्घाटन की प्रतीक्षा की घड़ी अब समाप्त होने को है । इसी हफ्ते 26 मार्च को सीएम नीतीश कुमार इस 8 सीटर रोपवे का शुभारंभ करेंगे। विभागीय स्तर पर जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है ।
अब बच्चे भी जा सकेंगे विश्व शांति स्तूप तक
उल्लेखनीय है कि इस 8 सीटर रोपवे के शुरू होने के बाद देश-विदेश से आए सैलानी पूरे परिवार के साथ विश्व शांति स्तूप घूमने जा सकेंगे। वैसे यहां पहले से भी एक रोपवे बना है जो एक सीट वाला है। साथ ही इस रोपवे की कार पूर्ण रूप से खुली होने के कारण पूरी तरह सुरक्षित नहीं है । यही कारण है कि वर्तमान रोपवे से विश्व शांति स्तूप जाने के लिए 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों पर प्रतिबंधित है। यही कारण है कि अपने परिवार व बच्चों के संग राजगीर घूमने आए पर्यटकों को परेशानी व मायूसी होती थी ।
कई विशेषताओं से युक्त है 8 सीटर नया रोपवे
विज्ञापन
नवनिर्मित 8 सीटर रोपवे केबिन की तरह बना है और पारदर्शी भी है । जिसमें पर्यटक अपने बच्चों के साथ बैठकर हवा में सैर करते हुए शांति स्तूप तक पहुंच सकेंगे। यह उनके लिए एक अद्भुत व रोमांचकारी क्षण होगा । 8 सीटर रोपवे का निर्माण बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा कोलकाता की राइट्स कंपनी के माध्यम से कराया गया है । करीब 19 करोड़ की लागत से निर्मित इस रोपवे में पारदर्शी कल 20 केबिन लगाए गए है । प्रत्येक केबिन में 8 लोगों के बैठने की व्यवस्था है । सभी केबिन 50 फुट की ऊंचाई पर लटकाई गई है ।
पिछले डेढ़ माह से चल रहा था रोपवे का ट्रायल
8 सीटर रोपवे पर लोग सुरक्षित सैर कर सकें, इसके लिए पिछले डेढ़ माह से लगातार ट्रायल चल रहा था । इस दौरान पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव सहित जिलाधिकारी एवं कई आला अधिकारी लगातार ट्रायल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जनवरी माह में इस रोपवे का निरीक्षण किया था । नए रोपवे में लोगों को सैर करने के साथ साथ बैठने और उतरने के समय भी काफी सहजता होगी।
नए 8 सीटर रोपवे पर चढ़ने में जोखिम बिल्कुल नहीं
राजगीर में बने पुराने रोपवे की केबिन में लोगों को चालू अवस्था में ही चढ़ना उतरना पड़ता था । जिससे खतरा होने की भी प्रबल संभावना रहती है, लेकिन 8 सीटर रोपवे में लोग सुरक्षित होंगे । इस रोपवे की कुल लंबाई कुल 17 सौ मीटर है। चार खंभे के सहारे रोप (रस्सी) से जुड़ा है । लोगों को चढ़ने और उतरने के लिए ऊपरी और निचली सतह पर दो प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है । जहां गियर के सहारे केबिन को रोप से अलग कर लोगों का बैठाया व उतारा जाएगा । परंतु इस दौरान सिर्फ उसी केबिन का ठहराव होगा । बाकी अन्य केबिन चलता रहेगा ।