Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

बिमस्टेक की बैठक में भारत व म्यानमार के विदेश मंत्री भी हुए शामिल

339

- sponsored -

- Sponsored -

Voice4bihar news. बंगाल की खाड़ी में सहयोग बढ़ाने को लेकर बहुक्षेत्रीय प्राविधिक व आर्थिक सहयोग (बिमस्टेक) की मन्त्री स्तरीय बैठक गुरुवार को 5 बजे से प्रारम्भ हुई।

विज्ञापन

वर्चुअल माध्यम से हो रही इस मन्त्री स्तरीय बैठक का आयोजन श्रीलंका ने किया है। वहीं भारत की तरफ से इस बैठक का नेतृत्व विदेश मन्त्री एस जयशंकर कर रहे थे। वहीं नेपाल की तरफ से विदेश मन्त्री प्रदीप कुमार ज्ञवाली नेपाल का नेतृत्व कर रहे हैं। इस बैठक में म्यानमार के विदेश मन्त्री की भी सहभागिता है। उम्मीद है कि इस बैठक में शामिल सभी देश परस्पर सहयोग को लेकर महत्वपूर्ण नतीजे पर पहुंच सकते हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

Comments are closed.