Header 300×250 Mobile

शराब कारोबारियों की गुंडागर्दी से महिलाओं में फूटा आक्रोश

नवादा में जारी शराब के धंधे का विरोध करतीं महिलाएं।
764

- sponsored -

- Sponsored -

नवादा (voice4bihar desk)। नवादा समाहरणालय परिसर में मंगलवार की शाम अकबरपुर थाना क्षेत्र की ग्राम निगारी से आई दर्जनों महिलाएं ने एसपी का घेराव कर खरीखोटी सुनाई। महिलाओं ने कहा कि उनके निगारी गांव में शराब कारोबारियों की गुंडागर्दी से महिलाएं परेशान हैं।

विज्ञापन

वहीं राहगीरों व बहू बेटियों को शराबियों द्वारा परेशान व छेड़छाड़ किया जाता है। विरोध करने पर शराब कारोबारियों मारपीट भी करते हैं। शराब कारोबारियों की गुंडागर्दी के खिलाफ एसपी से मिलने समाहरणालय पहुंचीं महिलाओं ने आरोप लगाया है कि मस्तानगंज के कई इलाकों कई जगह पर शराब बेची जाती है।

एसपी ने आक्रोशित महिलाओं की समस्या सुनी। एसपी धूरत सायली सावलाराम ने आश्वासन दिया है कि शराब माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी भी शराब माफिया की खैर नहीं। जो लोग शराब बेचेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित है। एसपी ने ग्रामीण महिलाओं को आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर शराब बेचने वालों की गुंडागर्दी कम होगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

Comments are closed.