पटना (voice4desk)। शनिवार इस मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा। शनिवार को जहां दिन का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से कम रहा वहीं रात का तामपान छह डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। यानी दिन और रात के तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम का फासला रहा। पिछले करीब हफ्ते भर से चल रही तेज पछुआ हवा से दिन में भी ठिठुरन बनी रहती है।
विज्ञापन
शनिवार को भी पूरे दिन आठ से 11 किलोमीटर की गति से हवा चलती रही। पूरे दिन राजधानी में धूप के दर्शन नहीं हुए। जिसके कारण लोग घरों में ही दुबके रहे। इधर मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि रविवार को तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी लेकिन अभी ठंढ का कहर जारी रहेगा। मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार के किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, सुपौल, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, भभुआ, गया, सासाराम, पटना, जहानाबाद, सारण, हाजीपुर छपरा, सीवान से लेकर अमृतसर तक में तेज पछुआ हवा चलने को लेकर लोगों को सतर्क किया है।
Comments are closed.