Header 300×250 Mobile

कोहली के धुआंधार 77 रन के बाद भी भारत आठ विकेट से हारा

पांच मैचों की इस सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे

809

- Sponsored -

- sponsored -

अहमदाबाद (voice4bihar desk)। कप्तान विराट कोहली की 46 गेंद में धुआंधार 77 रन की पारी के बावजूद वर्तमान टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में भारत को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जॉस बटलर और जॉन वायर्सटन के नाबाद 77 रनों की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने 10 गेंद शेष रहते विजय लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इसके साथ ही पांच मैचों की इस सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे हो गया है।

कोरोना के कारण बिना दर्शक के खेला गये मैच

सीरीज में बने रहने के लिए अगला मैच भारत के लिए जीतना जरूरी हो गया है। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण आज के मैच में दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं दी गयी थी। आज के मैच के लिए जिन दर्शकों ने पहले से टिकट ले रखे थे उनके पैसे वापस कर दिये गये।

सिर्फ 156 रन ही बना सकी भारतीय टीम

मंगलवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गये मैच में भारत के छह विकेट के नुकसान पर बनाये गये 156 रन की औसत पारी के जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इंग्लैंड का पहला विकेट जैसन रॉय के रूप में चौथे ओवर में गिरा। रॉय नौ रन के निजी स्कोर पर चहल के शिकार हुए। उन्हें रोहित शर्मा ने खूबसूरत कैच लेकर पैवेलियन का रास्ता दिखाया। उस वक्त इंग्लैंड का स्कोर 23 रन था।

विज्ञापन

बटलर ने 52 गेंद में बनाये 77 रन

जैसन रॉय के आउट होने के बाद जॉस बटलर का साथ देने डेविड मालन उतरे दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट की साझेदारी में 58 रन जोड़े। दसवें ओवर में डेविड मालन को 18 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर ऋषभ पंत ने स्टंप किया। उस वक्त तक इंग्लैंड ने 81 रन बना लिये थे और उसे जीत के लिए अगले 10 ओवरों में महज 76 रनों की जरूरत थी। मालन के आउट होने के बाद जॉस बटलर का साथ देने जॉन वायर्सटन क्रीज पर उतरे और दोनों अंत तक क्रीज पर डटे रहे। जॉस बटलर ने 52 गेंदों पर चार छक्के और पांच चौकों की मदद से 83 रन बनाये। अंत तक उनका साथ दे रहे वायर्सटन ने 28 गेंदों पर पांच चौकों की सहायता से 40 रन बनाये। बटलर को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

24 रन के स्कोर पर धराशायी हो चुके थे भारत के तीन विकेट

इसके पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आंमंत्रित किया। भारतीय सलामी जोड़ी ने एक बार फिर निराश किया। केएल राहुल लगातार तीसरी बार बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गये जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी 17 गेंद में मात्र 15 रन बनाकर पैवेलियन लौट गये। पिछले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये इशान शर्मा ने भी निराश किया और महज चार रन बनाकर मैदान से बाहर हो गये। छठे ओवर में 24 रन पर भारत के तीन विकेट गिर चुके थे।

चौथे विकेट की साझेदारी में कप्तान विराट कोहली और विकेट कीपर ऋषभ पंत ने मिलकर 40 रन जोड़े। 25 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पंत 11वें ओवर में रन आउट हो गये। पंत के बाद मैदान में उतरे श्रेयस अय्यर नौ और हार्दिक पांड्या 17 रन बनाकर पैवेलियन लौट गये। कप्तान कोहली 77 रन बनाकर नाबाद रहे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

Comments are closed.