Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

आरा में शराब पार्टी मनाते पार्षद और पार्षद पति सहित 18 गिरफ्तार

साढ़े सात लाख रुपए, राइफल, गोली और शराब बरामद

1,274

- sponsored -

- Sponsored -

आरा (voice4bihar desk) शराब पार्टी मनाते नगर थाना क्षेत्र के भलुहीपुर से पुलिस ने वार्ड पार्षद और उनके पति सहित 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक वार्ड पार्षद के अलावा, चार पार्षद पति और एक पार्षद का भाई शामिल है। मौके से पुलिस ने एक राइफल, 133 गोलियां, साढ़े सात लाख रुपए और शराब की भरी व खाली बोतलें भी बरामद की है। एसपी राकेश कुमार दुबे ने यह जानकारी दी।

शराब पार्टी में पकड़े गये पार्षदों की जानकारी देते भाेजपुर के एसपी राकेश दुबे।

विज्ञापन

एसपी श्री दूबे ने बताया कि भलुहीपुर पुल स्थित वार्ड पार्षद के घर शराब की खरीद – बिकी और पार्टी मनाये जाने की सूचना मिली। इस आधार पर टीम बनाकर छापेमारी की गयी। इस दौरान शराब की पार्टी मनाते वार्ड पार्षद, उसके भाई और पार्षद पति सहित 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

मौके से एक रेगुलर राइफल, राइफल की 73 और 7.62 एमएम पिस्टल की 60 गोलियां, साढ़े सात लाख नकद और 15 मोबाइल फोन जब्त किये गये। उन्होंने बताया कि पैसे और हथियार की जांच की जा रही है। इस मामले में टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। छापेमारी में डीआईयू के दारोगा राकेश कुमार, सुदेह कुमार, दीपक झा, राजीव रंजन और नगर थाने की पुलिस शामिल थी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Comments are closed.